बिग ब्रेकिंगभारत
Karnataka Hijab controversy: छात्र ने तिरंगा हटाकर लहराया भगवा झंडा, धारा 144 लागू
Karnataka Hijab controversy: कर्नाटक में इस समय बवाल चल रहा है। कर्नाटक में हिजाब बैन को लेकर चल रहे विवाद के बीच अब एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में एक लड़के को शिमोगा के एक कॉलेज में पोल पर चढ़कर और भगवा झंडा फहराते हुए दिखाया गया है।
छात्र ने कथित तौर पर राष्ट्रीय ध्वज को बदल दिया और भगवा झंडा लगा दिया। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक छात्र ऊपर भगवा झंडा लहरा रहा है, जबकि बाकी छात्र नीचे जयकार करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान वहां जमा ज्यादातर छात्र भगवा झंडे या स्टोल लहरा रहे थे। बता दें कि शिमोगा में मंगलवार सुबह पथराव की घटना के बाद धारा 144 लागू कर दी गई है।
#KarnatakaHijabRow @INCKarnataka president @DKShivakumar has tweeted saying replacing National flag with Saffron flag at #Shimoga is a breakdown of law and order.And the college should be closed for a week. pic.twitter.com/0Rr3RL4cyn
— Imran Khan (@KeypadGuerilla) February 8, 2022