भारत

kendriya vidyalaya Admission 2021: केंद्रीय विद्यालयों में एडमिशन के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें प्रवेश की पूरी प्रक्रिया…

केंद्रीय विद्यालयों(kendriya Vidyalay) में कक्षा 2 से 9 वीं की classes के लिए आज से प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जो छात्र कक्षा 2 से लेकर कक्षा 9वीं में दाखिला चाहते हैं वे ऑफलाइन फॉर्म भर सकते हैं। छात्र और अभिभावकों को विद्यालय जाकर फॉर्म जमा करना होगा। रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख 15 April 2021 है।

प्रवेश प्रक्रिया

कक्षा 2 से आठवीं तक के छात्रों के लिए

कक्षा 2 या उससे ऊपर की कक्षा में एडमिशन के लिए kendriya Vidyalay जाएं और वहां जाकर आवेदन फॉर्म भरकर उसे जमा कर दें। Kendriya Vidyalay में सीटों को प्रॉयोरिटी के हिसाब से भरा जाता है। कई category के हिसाब से seat की संख्या reserved होती है। एक section में 40 बच्चों का admission होता है। जिसमें से 27 प्रतिशत या 11 सीटों पर OBC, 15 प्रतिशत या 6 सीटों पर SC, 7.5 प्रतिशत या 3 सीटों पर ST, और 25 प्रतिशत या 10 सीटों पर गरीब एवं वंचित वर्ग के बच्चों को admission दिया जाता है। इसके अलावा अधिक आवेदन मिलने पर lottery सिस्टम का इस्तेमाल किया जाता है।

कक्षा 9वीं और 11वीं में ऐसे होता है Admission

Kendriya Vidyalay में कक्षा 9 में admission के लिए एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन होता है। अभी 10वीं का result नहीं आया है इसलिए फिलहाल 9वीं तक admission होंगे। 10वीं का रिजल्ट आने के बाद ही 11वीं में admission की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। बता दें कि 9वीं में एडमिशन के लिए 100 अंकों का एंट्रेंस टेस्ट होता है, जिसमें हिंदी, अंग्रेजी, मैथ्स, सोशल साइंस और साइंस विषय से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। छात्रों का चयन कैटेगरी के हिसाब से बनाई जाने वाली merit list के जरिए किया जाता है। वहीं, 11वीं में admission 10वीं में पास छात्रों को उनके marks के आधार पर दिया जाता है।

Kendriya Vidyalay Admission के लिए जरूरी तारीखें 

ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन – 08 April से 15 April 2021 तक

Admission लिस्ट जारी होने की तारीख – 19 April 2021 (शाम 4 बजे)

Admission की तारीख- 20 April से 27 April 2021 तक

सभी कक्षाओं में Admission की आखिरी तारीख (कक्षा 11 को छोड़कर) – 30 may 2021

आवश्यक दस्तावेज

आयु प्रमाण पत्र

स्कूल ट्रांसफर सर्टिफिकेट(TC)

SC/ ST / OBC / BPL / छात्रों के लिए श्रेणी का सर्टिफिकेट।

विकलांग छात्रों के लिए, विकलांगता का सर्टिफिकेट।

Defence से जुड़े परिवारों के लिए रिटायरमेंट का सर्टिफिकेट।

निवास प्रमाण पत्र

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button