छत्तीसगढ़

राजा देवव्रत सिंह की पहली पत्नी समेत 23 उम्मीदवारों को टिकट की चाह, अब कांग्रेस कल कर सकती है प्रत्याशियों के नाम की घोषणा

Khairagarh By-election:
रायपुर। छत्तीसगढ़ में खैरागढ़ उपचुनाव होने वाले हैं। ऐसे में कांग्रेस कल प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर सकती है। उपचुनाव में प्रत्याशियों के नाम को लेकर सत्ताधारी कांग्रेस के चुनाव समिति की बैठक हुई, जिसमें 23 लोगों ने उम्मीदवार बनने के लिए आवेदन दिया है।
जानकारी के अनुसार, कांग्रेस राज परिवार से नहीं बल्कि स्थानीय नेता पर दांव खेलेगी। प्रत्याशी के नाम को लेकर छग के पीसीसी चीफ का बयान सामने आया है।
READ MORE: जैकलीन फर्नांडीज ने ब्राउन ड्रेस में करवाया फोटोशूट, जिन तस्वीरों को बार बार देखने का करेगा आपका मन
पीसीसी चीफ ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि खैरागढ़ उपचुनाव के लिए 23 नाम सामने आए थे। छह नामों का पैनल बनाया गया था। छह नामों को लेकर सर्वे किया गया है। इसकी रिपोर्ट आज शाम तक आ जायेगी। और कल तक प्रत्याशी का नाम जारी हो सकता है।
बता दें कि खैरागढ़ विधानसभा सीट पर उपचुनाव के ऐलान के बाद अब प्रत्याशी काम पर लग गए हैं। राज्य में सत्ताधारी कांग्रेस से 23 लोग ऐसे हैं, जो खैरागढ़ से कांग्रेस का टिकट चाहते हैं। बताया जा रहा है कि इनमें दिवंगत राजा देवव्रत सिंह की पहली पत्नी पद्मा सिंह का नाम भी शामिल है। इन सभी ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी की चुनाव समिति को अपना आवेदन दिया है।

Related Articles

Back to top button