The Great Khali joins BJP: WWE के मशहूर रेसलर द ग्रेट खली ने आज भारतीय जनता पार्टी (BJP) की बागडोर संभाल ली है। WWE रेसलर खली को आज दिल्ली में बीजेपी में शामिल किया गया। आपको बता दें कि खली हिमाचल प्रदेश के रहने वाले हैं। उनका असली नाम दलीप सिंह राणा है। बीजेपी में शामिल होने के बाद खली ने पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ की।
द ग्रेट खली ने कहा कि उन्हें भाजपा का हिस्सा बनकर अच्छा लग रहा है। उन्होंने कहा “शायद ही कोई देश बचा हो जहाँ मैंने कुश्ती न की हो। अगर मुझे पैसा कमाना होता, तो मैं संयुक्त राज्य अमेरिका में रहता। लेकिन मैं भारत आया क्योंकि मुझे अपने देश से प्यार है। मैंने देखा है कि देश को मिला है मोदी के रूप में सही पीएम। मैंने सोचा कि क्यों न देश में रहूं, एक साथ जुड़ूं और देश को आगे ले जाने में मदद करूं” उन्होंने कहा कि वह पीएम मोदी और भाजपा की विचारधारा से प्रभावित हैं।
आपको बता दें कि पांच राज्यों में चल रहे विधानसभा चुनाव के बीच द ग्रेट खली की एंट्री बीजेपी के लिए फायदे का सौदा हो सकती है। पिछले साल खली ने समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से भी मुलाकात की थी। अखिलेश के साथ जो हुआ था वह तो सामने नहीं आया, लेकिन उनके एसपी में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही थीं। लेकिन अब वो भगवा पार्टी के साथ नजर आने वाले हैं