खेल

Virat Kohli : किंग कोहली के नाम एक और बड़ा रिकॉर्ड दर्ज, इस मामले में टॉप पर बनाई जगह

Virat Kohli Most Searched : भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली को भले ही अपने प्रदर्शन को लेकर पिछले कुछ सालों में आलोचना का सामना करना पड़ा, लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग में किसी तरह की कोई कमी देखने को नहीं मिली। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) इस समय टीम के साथ वेस्टइंडीज दौरे पर हैं। इसी बीच उन्होंने वर्ल्ड में एक खास उपलब्धि हासिल की है। दरअसल, विराट कोहली का विकिपीडिया पेज सबसे ज्यादा सर्च (Most popular cricketers in world) किए जाने वाले क्रिकेटर बन गए हैं।विराट वर्ल्ड में ऐसे क्रिकेटर बन गए हैं, जिनका विकिपीडिया पेज सबसे ज्याजा सर्च किया जाता है। विराट कोहली की फैन फॉलोइंग पूरी दुनिया में देखी जाती है।

विराट कोहली का विकिपीडिया पेज वर्ल्ड क्रिकेट में बाकी खिलाड़ियों के मुकाबले सबसे ज्यादा सर्च किया जाने वाला पेज बन गया है। कोहली मौजूदा समय में भारतीय टीम के साथ वेस्टइंडीज के दौरे पर हैं, जहां टीम को 12 जुलाई से 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला डोमिनिका के विंडसर पार्क में खेलना है।

WTC के नए संस्करण की शुरुआत बेहतर करना चाहेंगे कोहली

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का दूसरा संस्करण विराट कोहली के लिए बल्ले से कुछ खास नहीं रहा था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अहमदाबाद टेस्ट में कोहली के बल्ले से जरूर शतकीय पारी देखने को मिली थी। हालांकि उसके अलावा वह टेस्ट में कुछ खास प्रदर्शन करने में कामयाब नहीं हो सके थे। इसी कारण कोहली का टेस्ट में औसत भी 50 से नीचे आ गया है। अब WTC के नए संस्करण की शुरुआत विराट कोहली बेहतर तरीके से करना चाहेंगे। कोहली का मौजूदा टेस्ट औसत 48.73 का है।

Related Articles

Back to top button