MI के खिलाफ शतक लगाया…मैच जीता, फिर भी LSG के कप्तान केएल राहुल पर लगा लाखों रुपये का जुर्माना!
IPL 2022: 16 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने मुंबई इंडियंस (MI) को एक मैच में हराया। केएल राहुल (KL Rahul) की अगुवाई वाली टीम लखनऊ की अब इस सीजन में 4 जीत हो गई है। शानदार शतक लगाने वाले केएल राहुल (KL Rahul) जीत के हीरो बने लेकिन उन पर जुर्माना भी लगाया गया।
बताया गया है कि लखनऊ सुपर जायंट्स पर स्लो ओवर रेट के तहत जुर्माना लगाया गया है। मुंबई इंडियंस के खिलाफ ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए इस मैच में लखनऊ की टीम ने निर्धारित समय से अधिक समय निकालकर 20 ओवर पूरे किए।
उसी लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ यह पहला मौका था, इसलिए नियम के मुताबिक टीम के कप्तान पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। बता दें कि केएल राहुल से पहले रोहित शर्मा समेत कुछ और टीमों के कप्तान इस आईपीएल में जुर्माना लगा चुके हैं। मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में लखनऊ सुपरजायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 199 रन बनाए।
वही कप्तान केएल राहुल ने शतक लगाया और 103 रन बनाए। केएल राहुल ने अपनी पारी में नौ चौके और पांच छक्के लगाए। अगर मुंबई इंडियंस की बात करें तो टीम 181 रन ही बना पाई थी। यह मुंबई इंडियंस की इस सीजन में लगातार छठी हार थी। मुंबई ने आईपीएल 2022 में अब तक एक भी मैच नहीं जीता है ऐसे में टीम का खाता भी नहीं खुला है और प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल हो सकता है।