कोण्डागांव। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में कलेक्टर ने एक ठेकेदार को नोटिस थमा दिया। यहां के राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर बेड़मा से लेकर कांकेर तक ले जाने वाले सड़क मार्ग निर्माण में देरी हो रही थी जिसकी वजह से नागरिकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।
जनता की परेशानी को देखते हुए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने संज्ञान लेते हुए निर्माण कार्य करने वाले ठेकेदार दिनेश वालेचा के खिलाफ दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 133 के तहत् नोटिस भेज दिया है। उन्होंने सड़क जल्द से जल्द सड़क मार्ग का निर्माण पूरा करने के आवश्यक निर्देश दिए।
जानकारी के अनुसार, कलेक्टर ने न्यायालय कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी कोण्डागांव में जारी मामले पर कार्यवाही करते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर चौड़ीकरण कार्य में मापदण्ड के मुताबिक सुरक्षा न अपनाने, सुरक्षा संकेतकों को ना लगाने और राजमार्ग में बड़े बड़े गढ्ढे हो जाने के बाद भी राजमार्ग की मरम्मत कार्य समय पर नहीं कराने की वजह से लोगों को हो रही परेशानियों को देखते हुए ठेकेदार दिनेश वलेचा के खिलाफ कार्रवाई की है।
इसके लिए कलेक्टर ने ठेकेदार को 30 नवम्बर 2021 तक मापदण्ड के मुताबिक सुरक्षात्मक व्यवस्था और संकेतक लगाने के आवश्यक निर्देश दिए है। इसके साथ ठेकेदार को 30 नवम्बर को न्यायालय मे प्रस्तुत हो कर कारणों को प्रस्तुत करने का समय दिया गया है। अगर किसी के भी द्वारा इस निर्देश का पालन नहीं किया गया तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई होगी।
Back to top button