भारत
भारतीय रिन्यूएबल ऊर्जा क्षेत्र में अब तक का सबसे बड़ा सौदा, अडाणी ग्रीन ने 24,000 करोड़ रुपये में इस कंपनी को ख़रीदा
नई दिल्ली| अडाणी ग्रुप की कंपनी अडाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) ने बताया कि उसने अपने रिन्यूएबल ऊर्जा पोर्टफोलियो में 4,954 मेगावॉट जोड़ने के लिए जापान के सॉफ्टबैंक और भारत के भारती समूह से एसबी एनर्जी इंडिया का अधिग्रहण कर लिया है।
यह भारत के रिन्यूएबल ऊर्जा क्षेत्र का सबसे बड़ा सौदा है। यह सौदा लगभग 3.5 अरब डॉलर (24,000 करोड़ रुपये) का है।लक्ष्य पोर्टफोलियो में 84 फीसदी सौर क्षमता (4,180 मेगावाट), नौ फीसदी वायु सौर हाइब्रिड क्षमता (450 मेगावॉट) और सात फीसदी वायु क्षमता (324 मेगावॉट) के साथ बड़े पैमाने पर यूटिलिटी संपत्तियां शामिल हैं।
Read More: Big Breaking : छत्तीसगढ़ 10वीं बोर्ड के परिणाम जारी, यहाँ देखें रिजल्ट
पोर्टफोलियो में 1,400 मेगावॉट की परिचालन सौर ऊर्जा क्षमता और एक और 3,554 मेगावॉट की सौर ऊर्जा क्षमता शामिल है जो अभी निर्माणाधीन है।सभी परियोजनाओं में सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एसईसीआई), एनटीपीसी लिमिटेड और एनएचपीसी लिमिटेड जैसे सॉवरेन रेटेड समकक्षों के साथ 25 साल के बिजली की खरीद के समझौते शामिल हैं।
Read More: शर्मनाक: शिक्षकों की हैवानियत,12 साल के छात्र के प्राइवेट पार्ट को गर्म आयरन से दागा