बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। देखा जाए तो वन्यजीवों के लिए शायद अभी का समय जो है वो सदी का सबसे ज्यादा कठिनतम समय है। यह घटना बेलगहना वन परिक्षेत्र की है। शनिवार की सुबह करीब 6 बजे यहां खोंगसरा और टेंगनमाड़ा स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक पर रेलकर्मी ईश्वर राव रेलवे ट्रैक की जाँच कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें तेंदुए का शव दिखाई दिया। इस पर ईश्वर राव ने तत्काल इस घटना की सूचना पुलिस तथा वन विभाग को दी।
ऐसे में अब अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह घटना शुक्रवार की देर रात हुई होगी। खोंगसरा का जंगल अचानकमार रिज़र्व से लगा हुआ है तो ऐसे में यह अनुमान लगाया जा रहा है कि तेंदुआ विचरण करते हुए देर रात इस ओर आया होगा और इसी समय यानी रेलवे ट्रैक क्रॉस करने के दौरान ट्रेन आई होगी और तेंदुआ ट्रेन के नीचे आ गया होगा जिससे तेंदुआ दो टुकड़ों में कट गया और उसकी मौत हो गयी।
जैसे ही जानकारी मिली खोंगसरा सहायक वन परिक्षेत्र के डिप्टी रेंजर, फॉरेस्ट गार्ड के साथ ही बेलगहना वन परिक्षेत्र की रेंजर शिल्पी नरेड़िया मौके पर पहुंच गई। इसके बाद तेंदुए के शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया।