छत्तीसगढ़

कभी खुशी, कभी गम: कानन पेंडारी जूलॉजिकल पार्क में शेरनी ‘मौसमी’ की मौत, बाघिन ‘रंभा’ ने चार शावकों को दिया जन्म

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में स्थित कानन पेंडारी जूलॉजिकल पार्क में शेरनी ‘मौसमी’ ने दम तोड़ दिया। दूसरी ओर बाघिन ‘रंभा’ ने चार शावकों को जन्म दिया है। जू प्रबंधन द्वारा बाघिन के साथ नन्हें शावकों का फोटो भी शेयर किया गया है। इस फोटो में चारों शावक स्वस्थ बताए जा रहे हैं।
पांच साल तक जू में ब्रीडिंग बंद थी ऐसे में यहां शावकों का जन्म लेना बहुत बड़ी उपलब्धि है। कानन में बाघ के नन्हें शावक एक बार फिर मेहमान बनकर आए हैं। लेकिन यहां शेरनी की मौत के कारण नए मेहमानों के आने की खुशी कम हो गई है।
READ MORE: लघु वनोपज सहकारी समिति के प्रबंधकों ने अपनी मांगों को लेकर शुरू की हड़ताल, 13 लाख आदिवासी परिवारों की बढ़ी चिंता
अफसरों ने जानकारी दी कि रविवार देर रात जू के बाघिन रंभा ने चार शावकों को जन्म दिया है। बताया गया कि 2018 में उसकी मेटिंग जंगल सफारी रायपुर से लाए गए बाघ शिवाजी के साथ कराई गई थी। इसके बाद उसने गर्भधारण किया था। अब रंभा ने चार स्वस्थ शावकों को जन्म दिया है।
आगे अफसरों ने बताया कि मादा बाघिन रंभा ने भी कानन पेंडारी में 25 अप्रैल 2015 को जन्म लिया था। उसे चैरी और विजय ने जन्म दिया था। फिर 11 नवंबर 2018 को मादा बाघिन रंभा ने दो शावक भैरव और दुर्गा को जन्म दिया था।
READ MORE: माओवादी लगातार मचा रहे उत्पात, रेत खदान में लगे कई वाहनों को किया आग के हवाले, इलाके में फैली दहशत
कानन के अफसरो ने कहा कि बाघिन रंभा और उसके सभी शावक स्वस्थ्य हैं। जू में उनकी देखभाल की जा रही है। जू किपरों को उनकी निगरानी करने के निर्देश दिए गए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button