रायपुर| देश-प्रदेश में कोरोना का कहर जारी हैं, हालाँकि वैक्सीनेशन के मामले में देश सबसे आगे हैं लेकिन प्रतिदिन सामने आ रहे कोरोना के दैनिक मामले बेहद डरावने हैं| छत्तीसगढ़ में भी कोरोना की दूसरी लहर दिन पर दिन खतरनाक होती जा रही है।
वहीँ, बढ़ते मामले को देखते हए अब बिलासपुर जिले में भी 14 से 20 अप्रैल तक लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई है, हालांकि अभी इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक जिला कलेक्टर जल्द ही इससे सम्बंधित घोषणा करेंगे।
छत्तीसगढ़ में कोरोना का ताडंव, 24 घंटे में 14098 नए मरीज की पहचान, 97 ने गवाई जान
शनिवार को प्रदेश में 14098 नए मरीज की पुष्टि की गई तो वहीं 97 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही प्रदेश की राजधानी रायपुर में 3797 नए पाॅजिटिव मरीज की पहचान की गई है।
मरने वालों का बड़ा आकड़ा
छत्तीसगढ़ में जहां कोरोना मरीजों की संख्या बड रही है तो वहीं दूसरी तरफ मरने वालों की संख्या में काफी तेजी से इजाफा हुआ है। शनिवार को सबसे अधिक 3797 मरीज रायपुर जिले में मिले हैं जहां 42 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हो गई।
वहीं दुर्ग जिले में 2272 मरीज मिले जिसमें 23 लोगों ने की मौत हो गई। इसके अलावा राजनांदगांव जिले में 978 नए मरीज की पहचान हुई है जहां 14 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण की वजह से हुई है। प्रदेश मे बीते पिछले 24 घंटों में कोरोना से कुल 97 मरीजों की मौत हुई है। जबकि मौत का आंकड़ा 4 हजार 777 पहुंच गया है।
Back to top button