मार्च के महीने में महंगाई तेजी से बढ़ रही है। जी हां, और हर दिन लोग महंगाई के मोर्चे पर झटके महसूस कर रहे हैं। मंगलवार को जहां पेट्रोल डीजल और घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की बढ़ी कीमतों से आम आदमी उबर भी नहीं पाया, वहीं आज CNG और सीमेंट के दाम बढ़ गए हैं। बता दें कि गुजरात गैस ने गुजरात में सीएनजी के दाम में 3 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी की है।
जी हां, वहीं दूसरी ओर जेके सीमेंट ने उत्तरी बाजार में सीमेंट की कीमतों में 10 रुपये प्रति बोरी की बढ़ोतरी की है। आप सभी को बता दें कि दूध, मैगी, कॉफी के दाम इस महीने पहले ही बढ़ चुके हैं। पेट्रोल-डीजल की बात करें तो दो दिनों में इनकी कीमतों में 1.60 रुपये का इजाफा हुआ है। आज लगातार दूसरे दिन तेल के दाम में 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है।
मंगलवार को इसमें भी 80 पैसे प्रति लीटर की तेजी आई है। इसके साथ ही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार को एक लीटर पेट्रोल की कीमत 97.01 रुपये और डीजल की कीमत 88.27 रुपये हो गई। उधर, गुजरात में आज से सीएनजी महंगी हो गई है। गुजरात गैस ने सीएनजी की कीमतों में 3 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी की है। जी हां, और नई कीमतें आज से लागू हो गई हैं। यहां अब आपको एक किलो सीएनजी के लिए 70.53 रुपये चुकाने होंगे।
Back to top button