भारत

अखाड़ा परिषद के महंत नरेंद्र गिरि की मौत, 3 को लिया गया हिरासत में, आनंद गिरी पर FIR

अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध हालत में हुई मौत के बाद पुलिस जाँच और पूछताछ लगातार कर रही है। महंत नरेंद्र गिरि के कमरे से तलाशी के दौरान एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ जिसके बाद 3 लोगों को हिरासत में लिया गया है।
मुख्यमंत्री आदित्यनाथ आज सुबह 8.30 बजे प्रयागराज जाएंगे और महंत के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन करेंगे। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज उन्नाव में अपने कार्यक्रम को रद्द कर दिया है। और महंत नरेंद्र गिरि की अंत्येष्टि में सम्मिलित होने के लिए प्रयागराज पहुंचेंगे। इनके अलावा अन्य नेताओं ने भी शोक व्यक्त किया।
READ MORE: हाई-प्रोफाइल गैंग का पर्दाफाश, “क्राइम ब्रांच” के अधिकारी बन करते थे अवैध वसूली, 7 गिरफ्तार
FIR दर्ज, हिरासत में 3 लोग
इस बीच जांच में जुटी प्रयागराज पुलिस ने प्रसिद्ध लेटे हनुमान मंदिर के पुजारी और उनके बेटे को हिरासत में ले लिया है। इस केस में अब तक 3 लोगों को हिरासत में लिया जा चुका है।
फिलहाल प्रयागराज के जार्ज टाउन थाने में इस संबंध में एफआईआर दर्ज की गई है। आईपीसी 306 के तहत यह एफआईआर दर्ज की गई है। आनंद गिरि के खिलाफ एफआईआर नामजद की गई। उनके खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला है।
READ MORE: घर के अंदर का खौफनाक मंजर, चार लोगों ने लगाई फांसी, नौ माह की मासूम ने भूख से तोड़ा दम, जिंदा बची ढ़ाई महीने की बच्ची…
CBI जांच की उठी रही मांग
इस बीच अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह ने महंत नरेंद्र गिरि मौत मामले की जांच सीबीआई की मांग की है और कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच हो। समाचार एजेंसी एएनआई ने एडीजी प्रयागराज प्रेम प्रकाश के हवाले से पूरे मामले पर कहा कि हम अभी बयान दर्ज कर रहे हैं। फील्ड यूनिट फोरेंसिक साक्ष्य जुटा रही है। शव को मंगलवार को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा। हम निष्कर्षों के आधार पर कार्रवाई करेंगे। महंत नरेंद्र गिरि की मौत के मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
महंत नरेंद्र गिरि की मौत के बाद हर तरफ शोक का मौहोल है। राजनीतिक हलकों में मौत पर संवेदनाएं व्यक्त की गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत देशभर के दिग्गज नेताओं ने उनके निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी महंत नरेंद्र गिरि के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए इसे आध्यात्मिक जगत के लिए अपूरणीय क्षति बताया।
READ MORE: NACHA ने शैक्षणिक वर्ष 2021-22 में उच्च शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति आवेदन प्रक्रिया शुरू- प्रतिभाशाली बच्चों के लिए सुनहरा अवसर, आज ही आवेदन करें…
महंत नरेंद्र गिरि के कमरे से तलाशी के दौरान एक सुसाइड नोट बरामद हुआ। सुसाइड नोट में उनके एक शिष्य का जिक्र किया गया था, जिसने महंत को मानसिक तौर पर खासा परेशान किया था। पुलिस अब उनके शिष्य आनंद गिरि को लेकर जांच में जुट गई है। इसी के चलते हरिद्वार में आनंद गिरि को हिरासत में भी लिया गया। महंत नरेंद्र गिरि की लाश सोमवार शाम को बाघंबरी मठ में उनके कमरे में नाईलोन की रस्सी के फंदे पर लटकती मिली थी। पुलिस का कहना है कि वहां चारों तरफ से दरवाजे बंद थे। कमरे का मुख्य दरवाजा भी अंदर से बंद था।
फिलहाल पुलिस ने शुरुआती जांच के आधार पर खुदकुशी करार दिया है। पुलिस ने जांच के लिए मौके पर फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया है। अब वहां से सुराग और सबूत जुटाए जा रहे हैं। इस संबंध में प्रयागराज पुलिस की ओर से महंत गिरि की मौत को लेकर बयान जारी किया गया, जिसमें कहा गया कि घटनास्थल से 6-7 पेज का सुसाइड नोट मिला है। बरामद सुसाइड नोट में महंत नरेंद्र गिरि ने आनंद गिरि और अन्य शिष्यों के नाम का उल्लेख किया है। महंत नरेंद्र गिरि ने सुसाइड नोट में माना कि वह कई कारणों से परेशान थे और इसी वजह से अपना जीवन समाप्त कर लिया।

Related Articles

Back to top button