Uncategorizedगुप्तचर विशेषछत्तीसगढ़बिग ब्रेकिंग

सुकमा में फिर गूँजी मुख्यधारा की दस्तक : 33 लाख के इनामी 10 माओवादी कैडर का सरेंडर 

जंगल छोड़कर शांति की राह पर लौटे नक्सली कैडर  

 

सुकमा में फिर गूँजी मुख्यधारा की दस्तक : 33 लाख के इनामी 10 माओवादी कैडर का सरेंडर 

जंगल छोड़कर शांति की राह पर लौटे नक्सली कैडर  

सुकमा, 12 दिसंबर 2025/ सुकमा में फिर गूँजी मुख्य धारा की दस्तक 10 माओवादी कैडर ने आज आत्मसमर्पण किया. इसे पूना मारगेम पहल का बड़ा असर कहा जा सकता है.8 लाख रुपये के इनामी मीडियम भीमा समेत 10 नक्सलियों ने हथियार डाले. इन 10 नक्सलियों पर कुल 33 लाख रुपये का इनाम था. ये सभी दरभा डिवीजन के हैं. नक्सलियों ने एक एके-47, दो एसएलआर और एक बीजीएल हथियार के साथ IGP बस्तर, SP सुकमा और वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में सरेंडर किया.

पूना मारगेम बनेगा बदलाव की सबसे मजबूत मिसाल

इस सरेंडर को पूना मारगेम पहल का बड़ा असर कहा जा सकता है.  हथियार समेत सरेंडर करने वाले बड़े कैैडर के इन 10 नक्सलियों ने अब शांति का रास्ता पकड़ा है.

Related Articles

Back to top button