भिलाई। छत्तीसगढ़ में भिलाई के सेक्टर एरिया में टाउनशिप प्रबंधन ने दिवाली से पहले वार्षिक मेंटेनेंस हेतु अलर्ट जारी कर दिया है। सेक्टर वासियों को सुनिश्चित कर दिया गया है कि वे इस दौरान अपना सारा काम सुबह 10 बजे से पहले ही निपटा लें और अपनी जरूरतों के लिए पानी भी स्टोर कर लें।
भिलाई इस्पात संयंत्र(BSP) 23 अक्टूबर से मेंटेनेंस का काम शुरू करने वाला है। इस वजह से 23-30 अक्टूबर तक अलग-अलग सेक्टरों व इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। जिस भी क्षेत्र या सेक्टर में मेंटेनेंस कार्य किया जाएगा, वहां पर सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 1.30 बजे तक(3.5 घंटे) बिजली आपूर्ति बाधित रहने की आशंका जताई गई है।
नगर सेवाएं विभाग के टाउन इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा संबंधित क्षेत्र के लोगों से सहयोग की अपील की गई है। बिजली बंद रहने के समय पानी सप्लाई का कार्य भी बाधित होगा। इस मेंटेनेंस के चलते दुर्ग के बहुत से ग्रामीण इलाकों में बिजली सप्लाई बंद रहेगी।