मनोरंजन

प्यार से लेकर तलाक…अरबाज की इस आदत से परेशान थी मलाइका, यूं टूटा था सलमान के भाई से रिश्ता

बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा अक्सर अपने रिलेशन को लेकर चर्चा का विषय बनी रहती हैं। कभी अरबाज़ खान के साथ उनका तलाक तो कभी अर्जुन के साथ उनका रिलेशन सुर्खियां बटोर लेता है। जब फैंस को अरबाज़ के साथ एक्ट्रेस के अलग होने की खबर मिली तो वे यह सुनकर हैरान रह गए थे। वो सब ये जानने के लिए बेताब थे कि आखिर ऐसी क्या वजह थी कि दोनों ने एक-दूसरे से अलग होने का फैसला कर लिया। इस पर कपल ने उस समय कोई जवाब नहीं दिया था।
मगर अब मलाइका का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो अरबाज़ की उस आदत पर बात कर रही थी, जो उन्हें पसंद नहीं है। ऐसे में अब यह कहा जा रहा है कि शायद अरबाज़ की ये आदत ही दोनों के तलाक का कारण बना होगा।
READ MORE: BREAKING: राजधानी के होटल रॉयल क्रेस्टल में छापा, अवैध रूप से परोसी जा रही थी शराब, पुलिस ने धर दबोचा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Malaika Arora (@malaikaaroraofficial)

असल में, अरबाज़ और मलाइका ने फराह खान के भाई साजिद खान को एक इंटरव्यू दिया था। इंटरव्यू के दौरान साजिद ने मलाइका से एक्टर की उन आदतों के बारे में पूछा, जिसे वो सबसे ज्यादा पसंद करती हैं और जिसे वो बिल्कुल नापसंद करती हैं। साजिद के इस सवाल पर मलाइका ने पहले थोड़ा सोचा फिर बताया, ‘मुझे सबसे ज्यादा तो इनका प्यार करने का तरीका पसंद है। ये कभी भी अपने प्यार का इजहार नहीं करते, मगर मैं फिर भी समझ जाती हूं। शायद ये हमारी बॉन्डिंग का ही नतीजा है। जिस तरह से मुझे ये खुश रखते हैं और हमेशा हंसी दिलाते हैं, शायद यही अरबाज की सबसे अच्छी चीज है।’
READ MORE: इंग्लैंड का टूटा सपना, पहली बार टी20 वर्ल्ड के फाइनल में पहुंचा न्यूजीलैंड, डेरिल मिचेल ने पलटी हारी हुई बाजी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Malaika Arora (@malaikaaroraofficial)

फिर मलाइका ने अरबाज़ की उस आदत का भी खुलासा किया, जिसे वो बिल्कुल भी पसंद नहीं करती हैं। उन्होंने कहा, ‘अब अगर मैं इनकी सबसे खराब चीज के बारे में बात करूं तो वो है इनकी लापरवाही । ये किसी भी सामान को घर में कहीं भी रख देते हैं और मैं इससे बहुत परेशान हो चुकी हूं। पहले इनकी लापरवाही फिर भी थोड़ी कम थी, लेकिन अब धीरे-धीरे ये बढ़ती जा रही है।’ फिर अरबाज इसी सवाल पर कहते हैं, ‘मलाइका बहुत सारी चीजों को अच्छे से मैनेज करती हैं। लेकिन मलाइका कभी अपनी गलती नहीं मानती हैं। सच में ये मुझे बहुत परेशान करता है।’
READ MORE: बिलासपुर हाईकोर्ट के उप-महाधिवक्ता ने पद से दिया इस्तीफा, नामचीन वकील की रखते हैं पहचान
बता दें कि मलाइका और अरबाज़ ने साल 1998 में एक-दूसरे से ब्याह रचाई थी। उन्होंने 19 सालों तक एक-दूसरे का साथ निभाया। लेकिन फिर इतने लंबी रिलेशनशिप के बाद उन्होंने अपने रिश्ते को तोड़ दिया। फिर दोनों ने साल 2016 में एक-दूसरे से तलाक ले लिया। जिसके बाद मलाइका का नाम अर्जुन कपूर के साथ जुड़ा और ऐसा जुड़ा कि अब तक बरकरार है। दोनों को कई जगहों पर एक साथ स्पॉट किया जाता है। हाल ही में मलाइका को अर्जुन के साथ कपूर खानदान के घर पर देखा गया था। दोनों कपल एक-दूसरे के साथ बहुत प्यारी तस्वीरें साझा करते रहते हैं।

Related Articles

Back to top button