मनोरंजन
प्यार से लेकर तलाक…अरबाज की इस आदत से परेशान थी मलाइका, यूं टूटा था सलमान के भाई से रिश्ता
बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा अक्सर अपने रिलेशन को लेकर चर्चा का विषय बनी रहती हैं। कभी अरबाज़ खान के साथ उनका तलाक तो कभी अर्जुन के साथ उनका रिलेशन सुर्खियां बटोर लेता है। जब फैंस को अरबाज़ के साथ एक्ट्रेस के अलग होने की खबर मिली तो वे यह सुनकर हैरान रह गए थे। वो सब ये जानने के लिए बेताब थे कि आखिर ऐसी क्या वजह थी कि दोनों ने एक-दूसरे से अलग होने का फैसला कर लिया। इस पर कपल ने उस समय कोई जवाब नहीं दिया था।
मगर अब मलाइका का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो अरबाज़ की उस आदत पर बात कर रही थी, जो उन्हें पसंद नहीं है। ऐसे में अब यह कहा जा रहा है कि शायद अरबाज़ की ये आदत ही दोनों के तलाक का कारण बना होगा।
READ MORE: BREAKING: राजधानी के होटल रॉयल क्रेस्टल में छापा, अवैध रूप से परोसी जा रही थी शराब, पुलिस ने धर दबोचा
View this post on Instagram
असल में, अरबाज़ और मलाइका ने फराह खान के भाई साजिद खान को एक इंटरव्यू दिया था। इंटरव्यू के दौरान साजिद ने मलाइका से एक्टर की उन आदतों के बारे में पूछा, जिसे वो सबसे ज्यादा पसंद करती हैं और जिसे वो बिल्कुल नापसंद करती हैं। साजिद के इस सवाल पर मलाइका ने पहले थोड़ा सोचा फिर बताया, ‘मुझे सबसे ज्यादा तो इनका प्यार करने का तरीका पसंद है। ये कभी भी अपने प्यार का इजहार नहीं करते, मगर मैं फिर भी समझ जाती हूं। शायद ये हमारी बॉन्डिंग का ही नतीजा है। जिस तरह से मुझे ये खुश रखते हैं और हमेशा हंसी दिलाते हैं, शायद यही अरबाज की सबसे अच्छी चीज है।’
READ MORE: इंग्लैंड का टूटा सपना, पहली बार टी20 वर्ल्ड के फाइनल में पहुंचा न्यूजीलैंड, डेरिल मिचेल ने पलटी हारी हुई बाजी
View this post on Instagram