भारत
मानेश महात्मे बनें WhatsApp Payment के इंडिया हेड, Amazon में संभाल चुके हैं अहम जिम्मेदारी
नई दिल्ली| WhatsApp Payment सर्विस के भारतीय कारोबार का कामकाज मानेश महात्मे देखेंगे। मानेश महात्मे को WhatsApp Payment का इंडिया हेड बनाया गया है। इसकी जानकारी Facebook Inc ओन्ड WhatsApp मैसेजिंग ऐप की तरफ से सोमवार को दी गई। मानेश महात्मे WhatsApp से पहले ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon के साथ काम करने का अनुभव हासिल है। Amazon में महात्मे कई अहम पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
बता दें कि भारत WhatsApp के बड़े मार्केट में से एक है। WhatsApp के भारत में करीब 500 मिलिन से ज्यादा यूजर्स हैं। पिछले साल ही WhatsApp पेमेंट को लंबे इंतजार के बाद भारत में लॉन्चिंग की इजाजत मिली थी। लेकिन WhatsApp Payment पर 20 मिलियन यूजर्स तक सीमित कर दिया गया है।
मानेश को Amazon के साथ काम करने का भी हैं अनुभव
महात्मे WhatsApp Payment सर्विस के इंडिया हेड बनने से पहले Amazon में एक सीनियर एक्जीक्यूटिव के पद पर थे, जहां वो अमेरिका की प्रोडक्ट और इंजीनियरिंग टीम का कामकाज देख रहे थे। इसमें ऑनलाइन रिटेलर्स का पेमेंट कारोबार, Amazon Pay का भारतीय काोरबार शामिल था। Amazon से पहले महात्मे CitiGroup और भारतीय टेलिकॉम कंपनी Bharti Airtel में कार कर चुके हैं।
READ MORE: देश में आने वाली है कोरोना की तीसरी लहर! बच्चों के वैक्सीनशन पर बड़ा अपडेट….