Uncategorized

EMI पर बिक रहे आम के पत्ते, बेलपत्र और गोबर के कंडे, कई बैंक भी दे रहे खास ऑफर, दाम सुनकर लगेगा झटका

आपने तो देखा होगा की ईएमआई पर घर, कार, बाइक, पर्सनल लोन, टीवी, फ्रीज, मोबाइल जैसी समान तो सामान्यतः मिल ही है। पर क्या आपने कभी सोचा था कि पूजा-पाठ में काम आने वाले गाय का गोबर, आम के पत्ते, बेल पत्र, कंडे आदि भी घर बैठे ईएमआई पर देखने को मिलेंगे। और यह बात बिलकुल सत्य है। गांवों में कभी निःशुल्क मिलने वाले आम के पत्ते, गाय का गोबर, बेल पत्र और कंडा अब ई-रिटेलिंग कंपनी अमेजन पर आसानी से मिल जायेंग। लेकिन इसके लिए आपको इसके तय कीमत चुकानी पड़ेगी।
READ MORE: रेप और हत्या के आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने उतारी 700 जवानों की फौज, 20 घंटे में दबोचा
किसी भी पूजा पाठ के लिए गाय का दूध और गोबर का विशेष महत्व होता है। वहीं, तीज-त्योहारों पर वंदनवार के लिए आम के पत्ते की भी जरूरत होती है। जो सामान हमे गांवों में तो आसानी से मिल जाती हैं वह अब आपको अमेजन पर मिलने वाला है। यह शहरी लोगों के लिए काफी ज्यादा अच्छा है अब उन्हें इन चीज़ो के लिए इधर उधर जाने की जरुरत नही पड़ेगी। अपना मोबाइल उठाइए और अमेजन(Amazon) ऐप खोलिए।
सर्च में गाय का गोबर डालिए। आपके सामने कई आकर्षक पैक में गोबर उपलब्ध होगा। अमेजन ऐप पर गाय के गोबर से बने कंडों की कीमत 2100 रुपये प्रति 500 पीस है। ऊपर से की कम्पनी इसमें डिस्काउंट भी दे रहे है। आप क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेटबैंकिंग से पेमेंट कर सकते हैं। चाहें तो नोकास्ट ईएमआई पर भी आपके लिए सामान उपलब्ध है। गोबर से बने कंडे को बेचने वाले कई सेलर हैं। उन्हीं में से एक The Himalayan Collections हैं। यहां 12 पीस कंडे 199 रुपये मिलते हैं।
READ MORE: बड़ी खबर: 14 अगस्त को ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ के तौर पर मनाया जाएगा, PM बोले- बंटवारे का दर्द भुलाया नहीं जा सकता
इसमें आपको पूजा-पाठ में काम आने वाला आम का पत्ता भी आसानी से मिल जायेगा। अभी यह 199 रुपये एमआरपी वाला आपको 60 फीसद डिस्काउंट के साथ 79 रुपये में मिल रहा है। अगर प्राइम मेंबर नहीं है और आप ऑर्डर बुक करने के ही दिन डिलीवरी चाहते हैं तो आपको 150 रुपये अलग से डिलीवरी चार्ज देना पड़ेगा। प्राइम मेंबर के लिए डिलीवरी चार्ज फ्री है। अगर सुबह आपको आम के पल्लव की आवश्यकता है तो प्राइम मेंबर को 50 रुपये व नॉनमेंबर को 150 रुपये अतिरिक्त पेमेंट करना पड़ेगा। और सबसे बड़ी बात इन पत्तों की खरीदारी पर आपको बैंक ऑफर भी दे रहे हैं।
READ MORE: Chanakya Niti : ये बातें कर सकती हैं आपके वैवाहिक जीवन को बर्बाद, हर पति-पत्नी को रखना चाहिए इन बातों का ध्यान
गाय का गोबर, आम के पत्ते तो ईएमआई पर बिक ही रहे हैं, सावन में भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए उनकी पूजा में काम आने वाला बेलपत्र भी EMI पर उपलब्ध है। 444 रुपये एमआरपी वाला बेलपत्र अभी सावन के मौके पर 33 फीसद छूट के साथ 299 रुपये में उपलब्ध है। अगर आप अपनी बिल्डिंग के अन्य परिवारों के साथ बल्क में लेना चाहते हैं और कोटक बैंक क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो 10% छूट और ईएमआई की भी सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button