Uncategorizedछत्तीसगढ़वारदात

Lockdown में नहीं मिल रही शराब तो गांजे का क्रेज बढ़ा, झुंड में धुआ उड़ाते युवकों को देख आयुक्त भड़के

भिलाई. दुर्ग जिले में 17 मई तक लॉकडाउन बढ़ाए जाने पर नगर पालिक निगम रिसाली के आयुक्त ने व्यवस्था पूर्वरत रखा है। वे स्वंय निगम क्षेत्र का भ्रमण कर रहे है। स्टेशन मरोदा क्षेत्र के दो मेडिकल स्टोर्स की अनुज्ञप्ति वैद्धता समाप्त होने पर राजस्व विभाग के प्रभारी हरचरण सिंह अरोरा को 10 हजार जुर्माना वसूलने के निर्देश दिए।

आयुक्त व नोडल अधिकारी रमाकांत साहू मंगलवार की शाम रिसाली बस्ती, टंकी मरोदा, स्टेशन मरोदा क्षेत्र का भ्रमण किया। इस दौरान स्टेशन मरोदा स्थित मां लक्ष्मी और चिन्नमया मेडिकल स्टोर्स के सामने भीड़ देख आयुक्त की नेतृत्व वाली टीम दोनों दवा दुकान की जांच की।

कलेक्टर गाइडलाइन का पालन नहीं

अनुज्ञप्ति वैद्धता समाप्त होने पर निगम अधिकारियों ने मेडिकल स्टोर्स संचालक राजेन्द्र टंडन व संतोष देवांगन से 5-5 हजार रुपए का अर्थदण्ड वसूला। कलेक्टर गाइड लाइन में स्पष्ट उल्लेख है कि प्राइवेट निर्माण कार्य नहीं होगा। इसके बाद भी चोरी छिपे निर्माण कार्य कराने पर राजस्व निरीक्षक अनिल मेश्राम की टीम ने प्रगति नगर व नेवई में बीर सिंग यादव से दो हजार रूपए का जुर्माना वसूला। इसके अलावा फिजिकल डिस्टेंस का पालन नहीं करने व पसरा लगाकर फल सब्जी बेचने वालों से 2500 रूपए वसूल कर निगम कोष में जमा कराया गया।

आयुक्त ने की समीक्षा

नगर पालिक निगम के आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे मौहारी मरोदा पहुंचे। वार्ड कार्यालय में लगे वैक्सीनेशन सेंटर का अवलोकन कर अंत्योदय राशन कार्ड हितग्राहियों से चर्चा की। उन्होंने हितग्राहिययों को शासन की योजना के तहत अंत्योदय कार्डधारियों को टीका लगाने कहा। इस बीच आयुक्त स्टेशन मरोदा स्थित राशन दुकान पहुंचे और दुकान संचालक को टीका लगवाने प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए।

गांजा पीते देख भड़के आयुक्त

मंगलवार देर शाम आयुक्त स्टेशन मरोदा पहुंचे। ओवर ब्रिज के नीचे अतिक्रमण कर बनाए झोपड़े में युवक को गांजा पीते देख आयुक्त ने जमकर फटकार लगाया। झोपड़े में बकायदा बेड और कुलर रखा हुआ था। जिसे देख आयुक्त ने तोडऩे के निर्देश दिए। नेवई थाना पुलिस को भी इस मामले से अवगत कराकर कार्रवाई करने के लिए कहा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button