गुप्तचर विशेषछत्तीसगढ़

बिना पास के घूमते पकड़े गए नेता जी, बोले जानता है मै कौन हूं और फ़िर…

कोरबा : नेता जी की नेतागिरी और उनकी गुंडई:बिना वाहन पास के जा रही गाड़ी को चेकपोस्ट पर रोका गया तो भड़क नेताजी, चेकपोस्ट में तैनात कर्मचारियों को गाली देते हुए कहा- जानते हो मैं कौन हूं, पूर्व सरपंच यादव हूँ मैं

​​​​​​​कोरबा छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में वाहन पास न होने पर कार सवारों ने जिस व्यकित को बताया था, वही वाहन से उतर कर दे रहा था गालियां।

कोरोना संक्रमण के बीच जब पूरा देश एक गंभीर स्थिति से गुजर रहा है और हमारे कर्मचारी, पुलिसकर्मी और डॉक्टर अपनी जान की परवाह किये बगैर दिन-रात अपनी ड्यूटी कर हैं, तब ऐसे में नेता जी नियमों की धज्जियां उड़ाने और गुंडई करने में लगे हुए हैं। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में चेकपोस्ट पर जब बिना वाहन पास के जा रही एक गाड़ी को ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी ने रोका तो नेता जी उस पर आगबबूला हो गए। नेता जी ने वही कार से उतर कर गालियां देनी शुरू कर दी। कहा कि जानते हो मैं कौन हूं? पूर्व सरपंच यादव। फिलहाल इस घटना का वीडियो अब बहुत वायरल हो रहा है।

आपको बता दें की कोरोना संक्रमण के बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए प्रदेश में लॉकडाउन लगया गया है।ऐसे में सरकार के द्वारा एक जिले से दूसरे में जाने के लिए वाहन पास अनिवार्य कर दिया गया है। वाहन पास की जांच के लिए चेकपोस्ट भी बनाए गए हैं। ऐसा ही एक चेकपोस्ट बलौदा-उरगा मार्ग पर कोरबा के पंतोरा में बिलासपुर और जांजगीर चांपा जिले की सीमा पर बनाया गया है। यहां से गुजरने वाले हर वाहनों चालकों से पूछताछ के बाद ही उन्हें जिले के अंदर प्रवेश दिया जा रहा है।

कर्मचारियों ने मंगा था लिखित अनुमति वाहन पास

जब कर्मचारी ने उनसे लिखित वाहन पास माँगा तो उन्होंने पास होने से साफ़ इनकार किया और पहले डॉक्टर की पर्ची दिखाई जब कर्मचारी ने फिर से पास माँगा तो गाड़ी से उतर कर कर्मचारियों को धौंस दिखाना शुरू कर दिया।

बताया जा रहा है की पंतोरा में बनाई गई इस चेकपोस्ट पर बुधवार को दोपहर करीब 3 बजे अन्य वाहनों के साथ एक कार भी आई। जिसे देख चेकपोस्ट के कर्मचारियों ने कार को रोका तो अंदर दो लोग बैठे थे। उन्होंने डॉक्टर का पर्चा दिखाया और मरीज की जांच कराकर वापस आने की बात कही। इस पर कर्मचारियों ने वाहन पास मांगा। उन्होंने पास होने से इनकार किया और फिर गाड़ी से उतर कर कर्मचारियों को धौंस दिखाना शुरू कर दिया।

जिसे वाहन में बताया गया था मरीज वह कार से उतरकर दिखा रहा था धौंस

उस आदमी ने नेतागिरी दिखाते हुए कर्मचारियों से कहा कि जानते नहीं हो, मैं कौन हूं? यहीं का आदमी हूं। मैं उरगा का पूर्व सरपंच यादव हूं। इसके बाद नेता जी ने गालियां देनी शुरू कर दी। इस पर अन्य कर्मचारियों ने बचाव किया तो जिसे मरीज बताया था, वह व्यक्ति भी कार से उतर आया और उसने भी गालियां देनी शुरू कर दी। कर्मचारियों पर बना रहा था दबाव कह रहा था पुलिसकर्मी आ गए तो समझना।इसके बाद वहां तैनात कांस्टेबल से SDM की बात कराई, तो उन्हें वहां से जाने दिया गया।

इस हंगामे के चलते चेकपोस्ट  पर लगा रहा 20 मिनट का जाम

इस पूरे विवाद के दौरान दूसरी ओर से सड़क पर वाहनों की लम्बी लाइन लग गई। करीब 20 मिनट तक यहाँ जाम की स्थिति बनी रही। इस दौरान मेडिसिन लेकर एक गाड़ी भी निकल रही थी। जब उस वाहन के ड्राइवर ने हंगामा कर रहे कार सवारों से साइड मांगी तो वे उस पर भी भड़क गए।आरोप है कि गालियां देते हुए उस वाहन के ड्राइवर को थप्पड़ भी मार दिया। हालांकि, नेताजी के रसूख के चलते उनके ऊपर कोई कार्रवाई भी नहीं की गई और उन्हें चुप चाप sdm जी के कहने पर वहां से जाने दिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button