रायपुर। छत्तीसगढ़ में लगातार कई सारी ट्रेनें रद्द हुई हैं। ऐसे में ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अभी हाल ही में 3 दर्जन से भी अधिक ट्रेनें रद्द हुई हैं। अगर रायपुर की बात करें तो यहां भी ट्रेनें निर्धारित समय से तीन से चार घंटा लेट पहुंच रही हैं। ट्रेनें रद्द होने और लेट होने के कारण यात्री भी काफी परेशान हैं।
रेलयात्री कन्हैया लाल देवांगन ने जानकारी देते हुए बताया कि उनको रायगढ़ जाना है। 2 बजे से ट्रेन का इंतजार कर रहा हूं और अभी छह बजे वाला है। ट्रेन दो घंटा लेट पहुंचा है।
वहीं, एक और रेल यात्री चंद्रिका पाल ने बताया कि तिल्दा जाना है। मेरे पति कैंसर पेशेंट हैं। पिछले चार घंटे से ट्रेन का इंतजार कर रही हूं। कई ट्रेनें कैंसिल है तो कुछ लेट है।
ड्यूटी में जाने वाले लोगों की बढ़ी मुश्किलें
ड्यूटी में जाने वाले लोगों की मुश्किलें और भी ज्यादा बढ़ी गई है। वे न तो समय पर अपनी ड्यूटी पहुंच पा रहे हैं और न ही ड्यूटी से सही समय पर घर जा पा रहे हैं।
राहुल गुप्ता ने कहा कि अंबिकापुर जाना है। दो-तीन घंटे से ट्रेन का इंतजार कर रहा हूं। ट्रेन की संख्या बहुत कम है, उसमें भी लेट चल रही है।
जी रमानंदन ने बताया कि कल मुझे विशाखापटनम से रायपुर आना था, मगर ट्रेन रद्द हो गई। बस के जरिए रायपुर पहुंचा। आज रायपुर से विशाखापट्टनम जाना है पर ट्रेन लेट है।
रायगढ़ यात्री कुंती बाई ने बताया कि जब सुबह रायपुर आई तो भी ट्रेन लेट था, वापस जाने भी ट्रेन का इंतजार करना पड़ रहा है।
Back to top button