रायपुर। छत्तीसगढ़ में रेल से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक बड़ी खबर है। जो भी यात्री त्योहारी सीजन में रेल से यात्रा करने वाले हैं अब उनकी मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। यह इसलिए क्योंकि इस बार दुर्ग रायपुर और बिलासपुर रेल मंडल से चलने वाली लगभग 34 ट्रेनें रद्द कर दी गई है।
बताया जा रहा है कि यहां तीसरी लाइन का काम चल रहा है इस वजह से वजह है कि एक लंबे समय से लगातार ट्रेनें प्रभावित हैं। ऐसे में लगातार कुछ कुछ दिनों के लिए कई ट्रेनें रद्द कर दी जा रही है। होली आने वाली है ऐसे में यात्रियों की संख्या बेहद अधिक होती है। कई महीनों पहले से इसके लिए बुकिंग करवाई जाती है।