Massive fire in plywood factory:
दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में आगजनी का मामला सामने आया है। लेकिन आश्चर्य की बात यह है कि यहां एक ही दिन में चार अलग-अलग जगहों पर आग लग गई। देर रात से सुबह तक एफसीआई गोदाम, पालिका अध्यक्ष की कार और दुकान में आग लगने के बाद शाम को प्लाईवुड फैक्ट्री में भी आग लगने की घटना सामने आई है।
आग की लपटें इतनी भयानक थी कि इसे बुझाने के लिए पांच फायर ब्रिगेड वाहनों को बुलाना पड़ गया। बताया जा रहा है कि इस आग से लाखों का नुकसान हो गया है।
जेवरा-सिरसा चौकी प्रभारी सीताराम ध्रुव ने जानकारी दी कि चौकी क्षेत्र में प्लाईवुड की एक फैक्ट्री में आग लग गई। दोपहर में फैक्ट्री से धुंआ निकलता नज़र आया। इस दौरान वहां काम कर रहे लोगों ने जब आग देखा तब तक आग ने बहुत भीषण रूप ले लिया था।
जैसे ही जानकारी मिली तुरंत फायर ब्रिगेड कंट्रोल रूम को फोन किया गया। मौके पर पहुंची पांच फायर ब्रिगेड की टीमों ने लगभग 3-4 घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फिलहाल, फैक्ट्री में आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है। पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है। आग के कारण कई लाख का नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, जिस फैक्ट्री में आग लगी वह फैक्ट्री आकाश गोयल की है। उन्होंने बताया कि दोपहर 3 बजे के आसपास फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिली थी। उन्होंने तुरंत फायर ब्रिगेड और पुलिस को इसकी सूचना दी। फायर बिग्रेड की पांच गाड़ियां फैक्ट्री पहुंची और आग बुझाने लगीं।
बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण प्लाईवुड फैक्ट्री में आग लगी है। फैक्ट्री में प्लाईवुड बनाने का सामान पड़ा होने की वजह से आग भड़क उठी और इसके बाद फैक्ट्री आग की लपटों में घिर गई। जब मजदूरों ने आग की लपटें देखीं तो वे वहां से भाग निकले। दमकल की टीम ने करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
Back to top button