छत्तीसगढ़

रायगढ़ में मीना बाजार के गार्ड राहगीरों पर चला रहे डंडे, वीडियो हुआ वायरल

रायगढ़: जिला मुख्यालय से बड़ी खबर सामने आई है. रायगढ़ में रेलवे ब्रिज के पास आज जमकर गुंडागर्दी हुई और उसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. दरअसल ऐसा बताया जा रहा है मीना बाजार के संचालक द्वारा रेलवे अंडर ब्रिज के पास हनुमान मंदिर के सामने सुरक्षा के लिहाज से कुछ लोकल लड़को को बतौर सिक्योरिटी गार्ड्स तैनात करके रखा है. वीडियो में देख सकते है वहां ड्यूटी कर रहे तथाकथित गार्ड राहगीरों को जमकर लाठियां भांजते नजर आ रहे है.

बीच में खुले आम इस तरह की घटना का होना पुलिसिया कार्रवाई पर प्रश्न चिन्ह लगा रहे है. बताया जा रहा है वहां दस से अधिक लड़के अपने आप को गार्ड बता रहे थे और राह चलते लोगों पर लाठी मार रहे थे. मारपीट में कई लोग घायल हुए है. बता दें मीना बाजार के लिए अभिमत देने वाले अधिकारियों के द्वारा दिए गए तमाम दिशा निर्देश को रद्दी की टोकरी में डालकर शहर में मीना बाजार का संचालन किया जा रहा है. अधिकारी और पुलिस विभाग इस पूरे घटना पर चुप्पी साधी हुई है.

अभी तक यह भी पता नहीं चल पाया है कि संचालक ने किस सिक्योरिटी सर्विस से हायर किए हैं जो आम आदमी पर लाठी बरसा रहे है. आम राहगीरों का कहना है इन लठैत लोगों की जांच होनी चाहिए. यह भी सवाल उठ रहे है कि इन गार्डस का पुलिस वेरिफिकेशन है की नहीं. सिक्योरिटी सर्विस का लाइसेंस है या नहीं. घटना का वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में आक्रोश है.

https://youtu.be/OcmXhUDeYeU?si=gv6Ax4OG6Q43oGnv

Related Articles

Back to top button