नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने AICC के OBC विभाग के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। बताया जा रहा है कि इस संबंध में मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को अपना इस्तीफा भी भेजा है।
साल 2018 में AICC ने ताम्रध्वज साहू को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी थी और उन्हें OBC विभाग का अध्यक्ष बनाया था। उस दौरान ताम्रध्वज साहू दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद थे।
बता दें कि गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू एआईसीसी में कई बड़े नेताओं के दिल में अपनी जगह बनाई है। ऐसे में, एआईसीसी ने उनके काम और उनकी जिम्मेदारी वाली छवि को देखते हुए उन्हें यह जिम्मेदारी उन्हें सौंपी थी।