वारदात
रिश्ते हुए शर्मसार! 11 की उम्र में पिता ने किया था दुष्कर्म, होटलों में भेजकर कराने लगा रेप, सपा-बसपा नेता सहित 28 पर FIR
उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में 11वीं क्लास में पढ़ने वाली एक नाबालिग छात्रा ने अपने पिता पर बलात्कार करने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही सपा और बसपा के जिलाध्यक्षों सहित 28 लोगों पर भी रेप का आरोप लगा है। किशोरी का आरोप है कि उसकी माँ को नशे में बेहोश करके पहले उसके साथ बलात्कार करता था, बाद उसमें कई लोगों के सामने पेश कर देहव्यापार कराने लगा। इस मामले की जानकारी होते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया।
उसकी शिकायत के आधार पर ललितपुर पुलिस ने लड़की के पिता, सपा जिलाध्यक्ष तिलक यादव, सपा नगर अध्यक्ष राजेश जैन जोझिया, बसपा जिलाध्यक्ष दीपक अहिरवार समेत 28 लोगों के खिलाफ धारा 354 के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।
शिकायत के अनुसार, लड़की ने आरोप लगाया है कि जब वह कक्षा 6 में थी, तो उसके पिता ने उसे अश्लील फिल्में दिखाकर शारीरिक संबंध बनाने का लालच दिया, लेकिन उसने ऐसा नहीं किया। बाद में, उसके पिता ने उसके नए कपड़े खरीदे और उसे ड्राइव करने का तरीका सिखाने के बहाने मोटरसाइकिल पर ले गए। वह उसे एक सुनसान खेत में ले गया और चुप रहने की चेतावनी देते हुए उसके साथ बलात्कार किया या वह उसकी मां को मार डालेगा।
कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत नाबालिग लड़की से बलात्कार के संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक ललितपुर की बाइट । pic.twitter.com/h2E09EgEdU
— LALITPUR POLICE (@lalitpurpolice) October 12, 2021