गुप्तचर विशेष

Miss Universe 2020: मैक्सिको की एंड्रिया के सिर सजा मिस यूनिवर्स का ताज, जानिए मिस इंडिया कौन से स्थान पर रहीं

MISS UNIVERSE 2020: मिस यूनिवर्स की 69वीं अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में विजेता का एलान हो चुका है। मेक्सिको की एंड्रिया मेजा(Andrea Meza) को मिस यूनिवर्स 2020 का खिताब मिला है। पूर्व मिस यूनिवर्स जोजिबिनी तुंजी ने उन्हें ताज पहनाया। इवेंट फ्लोरिडा में हो रहा था। ब्राजिल की Julia Gama फर्स्ट रनरअप रहीं। वहीं पेरू की Janick Maceta सेकंड रनरअप रहीं।
READ MORE: प्रदेश सरकार में मंत्री को उठा ले गई CBI, घोटाले के मामले में कार्रवाई

भारत की तरफ से ताज की दावेदारी कर रही 22 वर्षीय एडलिन कास्टलिनो(Adline Castelino) टॉप 5 में अपनी जगह बना पाईं। उन्होंने चौथे नंबर पर जगह बनाई है। एडलिन इस रेस से बाहर हो गईं और इसी के साथ भारत की एडलिन कास्टलिनो का मिस यूनिवर्स का ताज पाने का सपना टूट गया।
READ MORE: दुल्‍हन के दरवाजे पर दो दूल्‍हे लेकर पहुंचे बारात, फिर जो नजारा देखने को मिला वो हैरान करने वाला था

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Andrea Meza (@andreamezamx)

प्रतियोगिता के अंतिम राउंड में एंड्रिया(Andrea) से सवाल किया गया कि अगर आप देश की नेता होतीं तो Corona वायरस महामारी से कैसे निपटती? इसके जवाब में एंड्रिया(Andrea) ने कहा कि, ‘मेरा मानना है कि ऐसी कठिन परिस्थिति को संभालने का कोई एकदम सटीक तरीका नहीं है।
READ MORE: क्राइम: 5 सालों तक नाबालिग को बनाया हवस का शिकार, Video वायरल करने की दे रहा था धमकी, ऐसे हुआ खुलासा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Andrea Meza (@andreamezamx)

हालांकि मैंने स्थिति बिगड़ने से पहले ही लॉकडाउन लगा दिया होता जिससे लोगों की जिंदगी बर्बाद नहीं होती। हम लोगों की जिंदगी इस तरह से बिखरते नहीं देख सकते और इसलिए मैंने शुरूआत से ही स्थिति को संभालने की कोशिश की होती’।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button