भारत

भारत का गौरव बनी हरनाज संधू, मिस यूनिवर्स का खिताब किया अपने नाम, कहा- चक दे फट्‌टे

भारत की हरनाज संधू ने मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम कर लिया है। भारत से 21 साल बाद किसी सुंदरी ने यह खिताब जीता है। उन्होंने यह खिताब जीतने के बाद देश के नाम एक संदेश में कहा- चक दे फट्‌टे इंडिया, चक दे फट्टे। इससे पहले साल 2000 में लारा दत्ता मिस यूनिवर्स बनीं थीं। इसके बाद से ही भारत को इस खिताब का बेसब्री से इंतजार था।
बता दें कि 70वां मिस यूनिवर्स पेजेंट 12 दिसंबर को इजरायल में आयोजित किया गया था। इसमें भारत की हरनाज ने 79 देशों की सुंदरियों पछाड़ते हुए मिस यूनिवर्स का ताज पहना। मिस यूनिवर्स की रनर अप मिस पराग्वे नाडिया फेरेरा और सेकेंड रनर अप मिस साउथ अफ्रीका लालेला मस्वाने रहीं। बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला को मिस यूनिवर्स कॉन्टेस्ट को जज करने का मौका मिला था। वे भारत की ओर से ज्यूरी टीम का हिस्सा थीं।
READ MORE: छत्तीसगढ़ विधानसभा शीतकालीन सत्र आज से शुरु, पहले दिन CDS रावत और शहीदों को दी श्रद्धांजलि, इन मुद्दों पर होगी चर्चा
हरनाज संधू चंडीगढ़ की रहने वाली हैं।उन्होंने हाल ही में ‘मिस दीवा मिस यूनिवर्स इंडिया 2021’ का खिताब जीता था। इसके बाद से ही उन्होंने मिस यूनिवर्स 2021 का ताज जीतने के लिए बहुत मेहनत करनी शुरू कर दी थी।

तो आइये जानते हैं भारत की हरनाज के बारे में और भी कुछ खास बातें..
पेशे से मॉडल हैं हरनाज
हरनाज 21 साल की हैं और पेशे से एक मॉडल हैं। उन्होंने अपनी प्राथमिक शिक्षा चंडीगढ़ के शिवालिक पब्लिक स्कूल से ली है। इसके बाद उन्होंने चंडीगढ़ से ही ग्रेजुएशन किया और इन दिनों वे मास्टर्स की पढ़ाई कर रही हैं। उन्होंने मॉडलिंग और कई पेजेंट में जीत हासिल की है।लेकिन बावजूद इसके उन्होने पढ़ाई से दूरी नहीं बनाई।
पहली स्टेज परफॉर्मेंस
हरनाज का पूरा परिवार खेती या ब्यूरोक्रेसी से संबंधित रहा है। 2017 में कॉलेज में एक शो के दौरान उन्होंने पहली बार स्टेज परफॉर्मेंस दी। उसके बाद से उनका यह सफर शुरू हो गया। वे घुड़सवारी, तैराकी, एक्टिंग, डांसिंग और घूमने का बेहद शौकीन है। जब वे फ्री होती हैं तो वे अपनी इन्हीं शौक को पूरा करती हैं। यदि भविष्य में मौका मिला तो वे फिल्मों में भी काम करना चाहती हैं।
READ MORE: सड़क हादसा: ट्रक और कार में हुई जबरदस्त भिडंत, दो की मौत
दुबलेपन के लिए बनाया जाता था हरनाज का मजाक
17 साल की उम्र तक हरनाज काफी इंट्रोवर्ट हुआ करती थीं। स्कूल में उनके दुबलेपन का मजाक भी बनाया जाता था। इस वजह से कुछ समय के लिए वे डिप्रेशन में रहीं, लेकिन परिवार ने हमेशा उन्हें सपोर्ट किया। वे फूडी हैं पर फिटनेस का भी ख्याल रखती हैं।
हरनाज ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि वे अपनी पसंद की हर चीज खाती हैं। लेकिन इन सब के बाद भी वर्कआउट करना नहीं भूलतीं। उनका मानना है कि सभी को अपने मन का खाना खाना चाहिए, मगर वर्कआउट करना नहीं छोड़ना चाहिए।
READ MORE: वोट की ताकत! भाजपा के पार्षद प्रत्याशी ने महिला वोटर के सामने दंडवत होकर माँगा वोट, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
इन फिल्मों में कर चुकी हैं काम
बता दें कि हरनाज अपनी पढ़ाई और पेजेंट की तैयारी करने के साथ ही कई फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं। उन्होंने ‘यारा दियां पू बारां’ और ‘बाई जी कुट्टांगे’ जैसी फिल्मों में काम किया है।
जीत चुकी हैं ये खिताब
2017: टाइम्स फ्रेश फेस मिस चंडीगढ़
2018: मिस मैक्स इमर्जिंग स्टार
2019: फेमिना मिस इंडिया पंजाब
2021: मिस यूनिवर्स इंडिया

Related Articles

Back to top button