भारत
भारत का गौरव बनी हरनाज संधू, मिस यूनिवर्स का खिताब किया अपने नाम, कहा- चक दे फट्टे
भारत की हरनाज संधू ने मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम कर लिया है। भारत से 21 साल बाद किसी सुंदरी ने यह खिताब जीता है। उन्होंने यह खिताब जीतने के बाद देश के नाम एक संदेश में कहा- चक दे फट्टे इंडिया, चक दे फट्टे। इससे पहले साल 2000 में लारा दत्ता मिस यूनिवर्स बनीं थीं। इसके बाद से ही भारत को इस खिताब का बेसब्री से इंतजार था।
बता दें कि 70वां मिस यूनिवर्स पेजेंट 12 दिसंबर को इजरायल में आयोजित किया गया था। इसमें भारत की हरनाज ने 79 देशों की सुंदरियों पछाड़ते हुए मिस यूनिवर्स का ताज पहना। मिस यूनिवर्स की रनर अप मिस पराग्वे नाडिया फेरेरा और सेकेंड रनर अप मिस साउथ अफ्रीका लालेला मस्वाने रहीं। बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला को मिस यूनिवर्स कॉन्टेस्ट को जज करने का मौका मिला था। वे भारत की ओर से ज्यूरी टीम का हिस्सा थीं।
READ MORE: छत्तीसगढ़ विधानसभा शीतकालीन सत्र आज से शुरु, पहले दिन CDS रावत और शहीदों को दी श्रद्धांजलि, इन मुद्दों पर होगी चर्चा
हरनाज संधू चंडीगढ़ की रहने वाली हैं।उन्होंने हाल ही में ‘मिस दीवा मिस यूनिवर्स इंडिया 2021’ का खिताब जीता था। इसके बाद से ही उन्होंने मिस यूनिवर्स 2021 का ताज जीतने के लिए बहुत मेहनत करनी शुरू कर दी थी।
The new Miss Universe is…India!!!! #MISSUNIVERSE pic.twitter.com/DTiOKzTHl4
— Miss Universe (@MissUniverse) December 13, 2021