संसद में मानसून सत्र का आज आठवां दिन है। हंगामे की वजह से संसद की कार्यवाही हर दिन ठप हो रही है। आज भी लोकसभा और राज्यसभा में विपक्षी सांसदों ने हंगामा किया। मंगलवार को पेगासस जासूसी मामले और कृषि कानूनों को लेकर विपक्ष ने दोनों सदनों में जोरदार हंगामा किया था। हंगामे के चलते लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही बार-बार स्थगित करनी पड़ी।
READ MORE: आखिर क्यों नक्सली मनाते हैं शहीद सप्ताह, प्रदेश में हाई अलर्ट, बड़ी घटना को दे सकते हैं अंजाम
लोकसभा में विपक्ष के सांसदों ने ‘खेला होबे’ के नारे लगाए और पर्चे फेंके गए। जिस वक्त विपक्ष के सांसदों ने पर्चे फेंके उस वक्त चेयर पर राजेंद्र अग्रवाल मौजूद थे। पेगासस जासूसी कांड, कोरोना त्रासदी के मुद्दे पर विपक्ष के तेवर तीखे हैं। वहीं कांग्रेस समेत 14 विपक्षी दलों के नेताओं ने सरकार को घेरने और दबाव बनाने की रणनीति पर चर्चा की।
READ MORE: दुष्कर्म की शिकायत करने थाने पहुंची नाबालिक, महिला टीआई ने स्टाफ की मदद से थाने में ही कराई डिलीवरी
राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर साधा निशाना
राहुल गांधी ने कसा मोदी सरकार पर तंज, कहा- जब मित्रों का कर्ज़ माफ करते हो, तो देश के अन्नदाता का क्यूं नहीं?
जब मित्रों का कर्ज़ माफ़ करते हो, तो देश के अन्नदाता का क्यूँ नहीं?
किसानों को कर्ज़-मुक्त करना मोदी सरकार की प्राथमिकता नहीं है।
ये सरासर अन्याय है।#WhyBJPhatesFarmers pic.twitter.com/SiUK4kZ8Om
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 28, 2021