भारत

Lockdown के बीच मच्छर मारने वाला रैकेट बना देश के लिए खतरा, सरकार ने लगाई आयात पर रोक

नई दिल्‍ली। सरकार ने मच्छर मारने वाला रैकेट के आयात पर रोक लगा दी हैं| केंद्र सरकार ने सोमवार को ऐसे मच्‍छर मारने वाले रैकेट के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया है, जिनकी कीमत 121 रुपये से भी कम है। सरकार ने यह कदम सस्‍ते रैकेट के इनबाउंड शिपमेंट को हतोत्‍साहित करने के लिए उठाया है।

इसे भी पढ़े: अवैध नशीली पदार्थों के विरुद्ध रायपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 10 किलो गांजे के साथ एक तस्कर को धर दबोचा

इस संबंध में डायरेक्‍टोरेट जनरल ऑफ फॉरेन ट्रेड (DGFT) ने एक अधिसूचना भी जारी कर दी है। डीजीएफटी ने अपनी अधिसूचना में कहा है कि प्रति रैकेट सीआईएफ (कॉस्‍ट, इंश्‍योरेंस, फ्रेट) वैल्‍यू 121 रुपये से नीचे वाले मच्‍छर मारने वाले रैकेट के आयात को मुक्‍त श्रेणी से प्रतिबंधित श्रेणी में रखा गया है।

इसे भी पढ़ें: Covid Vaccine Registration: 18 साल से अधिक लोगों के लिए वैक्सीन रजिस्ट्रेशन आज से, घर बैठे ऐसे करें रजिस्ट्रेशन…

एक अन्‍य अधिसूचना में डीजीएफटी ने मेलन सीड के आयात पर भी प्रतिबंध लगा दिया है। अब यह उत्‍पाद प्रतिबंधित श्रेणी में रखा गया है, जिसका मतलब है कि आयातक को इस उत्‍पाद का आयात करने के लिए डीजीएफटी से लाइसेंस या मंजूरी लेनी होगी।

इसे भी पढ़ें: रेसिपी: आज कुछ मीठा हो जाए, घर पर बनाएँ टेस्टी रसमलाई… जानिए ये आसान विधि

डीजीएफटी ने कहा है कि मेलन सीड के आयात को मुक्‍त श्रेणी से हटाकर अब प्रतिबंधित श्रेणी में कर दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button