छत्तीसगढ़

आर्थिक तंगी के चलते मां-बेटे ने की आत्महत्या, एक साथ फांसी पर लटकी हुई मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस

Mother and son attempt suicide: 
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से मां-बेटे द्वारा आत्महत्या(suicide) करने का मामला सामने आया है। इन दोनों की लाश एक साथ फांसी पर लटकी हुई मिली है। एक ही रस्सी को फंदा बनाकर दोनों ने खुदकुशी कर ली है।
कहा जा रहा है कि मां-बेटे ने यह आत्मघाती कदम उठाया इसका कारण आर्थिक तंगी है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। साथ ही साथ आत्महत्या( suicide) के कारणों की जानकारी एकत्रित कर रही है। मामला कोटा थाना क्षेत्र का है।
READ MORE: बस्तर में फैली कॉफी की खुशबू, बदल गई तस्वीर, अब आदिवासियों को मिल रहा रोजगार
जानकारी के मुताबिक, ग्राम कलारतराई की निवासी कृष्णा बाई मानिकपुरी रोजी-मजदूरी का कार्य किया करती थी। वह गांव में लोगों के घरों में झाड़ू लगाती थी और बर्तन भी साफ करती थी। उसका बेटा अशोक दास भी रोजी-मजदूरी का काम करता था।
इस बीच मंगलवार को सुबह होने के बाद भी दोनों कमरे से बाहर ही नहीं निकले। इस पर पिता ने दरवाजा खटखटाया। मगर भीतर से कोई आवाज नहीं आई। इसके बाद पिता ने एक पड़ोसी बच्चे को बुलाया। उसे रोशनदान से अंदर भेजा। बच्चे ने अंदर जाकर देखा तो मां-बेटे की लाश फंदे(suicide) पर लटक रही थी।
READ MORE: कांग्रेस द्वारा DRM के घेराव पर बोले प्रदेश भाजपा प्रवक्ता, कहा- छत्तीसगढ़ में रेल सुविधा के विस्तार से विकास विरोधियों के पेट में दर्द
इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस गांव पहुंची और लोगों से पूछताछ करनी शुरू की। इस दौरान पता चला कि मृतक महिला का पति न तो ठीक से बोल पाता है और न ही सुन सकता है। पुलिस के द्वारा पूछताछ करने पर उसने इशारों में बताया कि वह बाहर सो रहा था और मां-बेटे भीतर कमरे में सो रहे थे।
कोटा थाना प्रभारी दिनेश चंद्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि पूछताछ करने पर पता चला है कि महिला और उसके बेटे के साथ उसका पति भी साथ रहता था। लेकिन बोल सुन नहीं पाने के कारण पिता कोई काम नहीं करता था। बेटा मजदूरी करने जाता था। उनकी मां अकेली परिवार चलाती थी। ऐसे में आर्थिक तंगी के चलते मां-बेटे द्वारा खुदकुशी किए जाने की आशंका है।

Related Articles

Back to top button