मुंबई| अमरावती से लोकसभा की सांसद नवनीत कौर राणा की जाति प्रमाण पत्र को बॉम्बे हाईकोर्ट ने मंगलवार को रद्द कर दिया है| वहीँ जाति प्रमाण पत्र को रद्द करते हुए कोर्ट ने उनपर 2 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है|
READ MORE: आखिर क्यों समंदर में नकली द्वीप खड़ा करने जा रहा है डेनमार्क? इंटरनेशनल स्तर पर हो रहा विवाद
बता दें की शिवसेना के पूर्व सांसद आनंदराव अडसुल ने नवनीत कौर राणा के खिलाफ हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी| आनंदराव अडसुल ने कोर्ट में दावा किया था कि उनका जाति प्रमाण पत्र जाली है|
READ MORE: मानसून ने पकड़ी रफ्तार, कृषि मंत्रालय ने चालू सीजन की फसलों के लिए राज्यों को भेजा वैज्ञानिक सलाह
2014 में राजनीति में कदम रखीं सांसद नवनीत राणा
गौरतलब नवनीत राणा राजनीति में आने से पहले मॉडलिंग की दुनिया में थीं। 2014 में राजनीति में उन्होंने एनसीपी की टिकट से अमरावती से चुनाव लड़ा था, लेकिन हार गईं।
READ MORE: Mahatma Gandhi की परपोती निकलीं धोखेबाज और जालसाजी, कोर्ट ने सुनाई सात साल की सजा