छत्तीसगढ़लाइफस्टाइल

पौधे लगाएं, पैसे कमाएं: इस राज्य की सरकार ने शुरू की यह नई योजना, बस पौधे लगाने पर होंगें मालामाल

Mukhyamantri Vriksha Sampada Yojana:

छत्तीसगढ़ में एक खास योजना लागू की गई है। यह योजना खास इसलिए है क्योंकि इस स्कीम के तहत पौधे लगाने पर किसानों को सरकार की ओर से अनुदान राशि प्रदान की जाएगी। सरकार की ओर से विशेष योजना(Mukhyamantri Vriksha Sampada Yojana) की शुरुआत की गई है।

यदि किसान नीलगिरी, टिश्यू कल्चर(Tissue Culture) बांस, टिश्यू कल्चर सागौन, मिलिया डुबिया और अन्य आर्थिक लाभकारी पौधों का रोपण करते हैं तो उन्हें तीन सालों के लिए 25 हजार पांच सौ रुपये तक की अनुदान राशि प्रदान की जाएगी। सरकार ने इन पौधों के रोपण को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना की शुरुआत की है।

मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना(Mukhyamantri Vriksha Sampada Yojana)

मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना के अंतर्गत प्रति एकड़ 1000 पौधों पर कृषकों को वर्षवार अनुदान की राशि देय होगी। इसके लिए प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष में कोल नीलगिरी पौधों के लिए क्रमशः 11 हजार, 7 हजार एवं 7 हजार रुपये, टिश्यू कल्चर बांस के लिए 11 हजार 5 सौ, 7 हजार एवं 7 हजार रुपये, टिश्यु कल्चर सागौन के लिए 11 हजार 5 सौ, 7 हजार एवं 7 हजार रुपये , मिलिया डुबिया के लिए 11 हजार 5 सौ, 7 हजार एवं 7 हजार रुपये तथा अन्य आर्थिक लाभकारी पौधों के लिए 11 हजार 5 सौ, 7 हजार एवं 7 हजार रुपये की राशि दी जाएगी। इस तरह तीन सालों में कोल नीलगिरी पौधों के लिए कुल 25 हजार रुपये, टिश्यू कल्चर बांस, टिश्यू कल्चर सागौन, मिलिया डुबिया और अन्य आर्थिक लाभकारी पौधों के लिए 25500-25500 रुपये की राशि दी जाएगी। जानकारी के लिए आपको बता दें कि इस योजना के तहत कुल 06 मॉडल है।

READ MORE: 14 साल की नाबालिग के साथ गैंगरेप: दवाई पिलाकर सुनसान जगह ले गया युवक, फिर दोस्तों के साथ मिलकर किया दुष्कर्म

योजना का उद्देश्य

इस योजना का मुख्य उद्देश्य हितग्राहियों के निजी भूमि पर वाणिज्यिक प्रजातियों का वृक्षारोपण कर निजी कंपनियों से वापस खरीदी सुनिश्चित कर आय में वृद्धि करना है।

ये ले सकते हैं योजना का लाभ 

कृषक, शासकीय, गैर शासकीय, अर्द्धशासकीय, पंचायत, स्वायत्त संस्थान, निजी शिक्षण संस्थान, भूमि अनुबंध धारक एवं निजी ट्रस्ट इस योजना(Mukhyamantri Vriksha Sampada Yojana) का लाभ ले सकते हैं।

ये पौधे किए जाएंगे रोपण

बता दें कि इस योजना के तहत टिश्यु कल्चर सागौन, टिश्युु कल्चर बांस, मिलिया डुबिया ( मालाबार नीम), चंदन, क्लोनल नीलगिरी एवं अन्य आर्थिक लाभ देने वाले प्रजाति के पौधे रोपण किए जाएंगे।

Related Articles

Back to top button