हिंदू धर्म में नाग पंचमी का काफी महत्व होता है। इस बार नाग पंचमी आज यानी 13 अगस्त 2021 को है। इस साल नाग पंचमी पर लगभग 108 साल बाद दुर्लभ संयोग बनने जा रहा है। इस दिन नाग देवता की पूजा की जाती है। माना जाता है कि नागपंचमी पर सांपों को दूध चढ़ाने से पुण्य की प्राप्ति होती है। साथ ही नागदेवता की पूजा से घर में धन आगमन का स्रोत बढ़ता है। शास्त्रों में वर्णित है कि नाग देव गुप्त धन की रक्षा करते हैं।
ज्योतिष शास्त्र की मानें तो इस बार नाग पंचमी कई मायनों में खास होगी। इस साल नाग पंचमी पर लगभग 108 साल बाद दुर्लभ संयोग बना है। काल सर्प दोष से मुक्ति के लिए यह दुर्लभ संयोग अति लाभदायक है। अगर किसी जातक की कुंडली में कालसर्प, ग्रहण योग, गुरु चंडाल योग, जड़त्व योग आदि दोष है तो उसे नाग पंचमी तिथि पर कुछ विशेष उपाय अवश्य करने चाहिए।
नाग पंचमी के दिन प्रातः स्नान कर व्रत और पूजा का संकल्प लें। पूजा स्थल पर नाग देवता का चित्र लगाएं या मिट्टी के साथ देवता बनाकर उसको चौकी में स्थापित कर दे। फिर नाग देवता को स्नान कराएं। उसके बाद हल्दी, सिंदूर, अक्षत, दूब , फूल चढ़ाकर नाग देवता की पूजा करें। इसके बाद कच्चा दूध नाग देवता को अर्पित करें। तत्पश्चात नाग देवता को भोग अर्पित करें साथ ही हवन करें। अब नाग देवता की आरती करें साथ ही नाग पंचमी की कथा पढ़ें। बाद में नाग देवता से घर में सुख शांति और सुरक्षा की प्रार्थना करें।