मुंबई की फार्मा कंपनी ग्लेनमार्क ने कोरोना मरीजों के इलाज के लिए नेजल स्प्रे लॉन्च किया है। इसे कनाडा की दवा कंपनी SaNOtize के सहयोग से डिजाइन किया गया है। नाइट्रिक ऑक्साइड युक्त इस दवा को भारत में एक कंपनी ने FabiSpray नाम से लॉन्च किया है। यह भारत का पहला कोविड नेज़ल स्प्रे है।
कंपनी का दावा है कि अगर इस स्प्रे को नाक के श्लेष्म पर छिड़का जाता है, तो यह शारीरिक और रासायनिक रूप से वायरस के खिलाफ अवरोध पैदा करता है ताकि संक्रमण फेफड़ों तक न पहुंचे।
कंपनी के मुताबिक FabiSpray के इस्तेमाल से 24 घंटे में वायरल लोड में 94 फीसदी की गिरावट आई है। 48 घंटे में 99 फीसदी की कमी आई है। ग्लेनमार्क कंपनी में क्लिनिकल डेवलपमेंट की हेड और सीनियर वाइस प्रेसिडेंट डॉ मोनिका टंडन ने जानकारी दी है कि यह स्प्रे डॉक्टर के पर्चे पर ही दिया जाएगा। यानी हर कोई इसे खरीद नहीं पाएगा।
उन्होंने कहा कि यह स्प्रे सिर्फ वयस्क कोरोना मरीजों के लिए है. इसे केवल चिकित्सकीय सलाह पर ही खरीदा जा सकता है। डॉ मोनिका टंडन के मुताबिक भारत में फैबीस्प्रे की 25 मिली यूनिट की कीमत 850 रुपये होगी। उन्होंने दावा किया है कि भारत में इसकी कीमत अन्य देशों की तुलना में काफी कम है। डॉ टंडन ने कहा कि इस सप्ताह से ये स्प्रे फार्मेसी की दुकानों पर बिकने लगेंगे।
Back to top button