रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गौरव वल्लभ पंडित जवाहर लाल नेहरू राष्ट्रीय शिक्षा समागम कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे।
शिक्षा मंत्री डॉ. टेकाम ने कार्यक्रम के बारे में बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा समागम का मुख्य उद्देश्य कोरोनाकाल में छत्तीसगढ़ राज्य में निर्बाध गति से सतत् व सक्रिय रूप से संचालित शिक्षा का राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन कर राज्य में हो रहे गतिविधियों से पूरे देश को अवगत कराना है।
साथ ही साथ विभिन्न राज्यों के नवाचारी शिक्षकों से तारतम्य स्थापित कर शिक्षकों को नए विचारों और उनके नवाचारी उपायों से छत्तीसगढ़ की शिक्षा को और अधिक प्रभावशाली बनाकर राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक पहुँचाना है। सरकार इस समागम से निकले विचारों का मंथन करेगी फिर छत्तीसगढ़ की वर्तमान प्रणाली में सुधार करने पर विचार विमर्श करेगी।
Back to top button