कमल हसन की हे राम’ में रोल कट जाने पर फूट-फूटकर रोए थे नवाज खुद….
मुंबई 29 अक्टूबर theguptchar.com।गैंग्स ऑफ़ वासेपुर’, ‘मांझी: द माउंटेन मैन’, मंटो, बदलापुर और हाल ही में आई सीरियस मैन के अलावा ना जाने कितनी बेहतरीन फिल्मों में नज़र आ चुके नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने भी अपने करियर में बुरे दौर देखे हैं. उन्होंने लंबा स्ट्रगलिंग पीरियड देखा है जिसके बाद इंडस्ट्री में इस मुकाम तक पहुंचने में कामयाब हुए हैं.
नवाज को अपने करियर के शुरुआती समय का वो दौर आज भी नहीं भूला है जिसमें कई फिल्मों में उनके द्वारा किए गए छोटे-मोटे रोल पर कैंची चलाकर उन्हें काट दिया जाता था और उनकी मेहनत पर पानी फिर जाता था.
नवाज़ को ऐसा ही एक किस्सा आज तक नहीं भूला है क्योंकि साउथ के सुपरस्टार और उनके पसंदीदा अभिनेता कमल हासन का नाम इससे जुड़ा हुआ है. एक वेबसाइट से बातचीत में नवाज़ ने एक किस्सा खुद शेयर करते हुए कहा, ”ऐसे कई वाकये हुए हैं जब मैंने फिल्मों में छोटे-मोटे रोल किए और उनपर बर्दी से कैंची चला दी गई. ऐसा ही एक वाकया जो आज तक नहीं भूला क्योंकि वो मेरे आइडियल कमल हासन जी से जुड़ा हुआ है.”