छत्तीसगढ़बिग ब्रेकिंगभारतवारदात

नक्सली प्रवक्ता विकल्प का आरोप, 19 अप्रैल को 3 बजे ड्रोन से गिराए गए 12 बम … IG सुन्दरराज ने किया इनकार, कहा- पुलिस ने नहीं की कोई बमबारी, जानें इन सब के पीछे की पूरी कहानी …

जगदलपुर . नक्सलियों (Naxal airstrikes) ने आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार ने उन पर पहली बार एयर स्ट्राइक की है। उनका दावा है कि इस हमले से उन्हें कोई नुकसान नहीं हुआ है। इसकी पुष्टि के लिए नक्सलियों ने 17 सेकेंड का एक वीडियो और दो तस्वीरें भी जारी की हैं जिसमें एक बड़ा गड्ढा और कुछ टूटा हुआ इलेक्ट्रॉनिक सामान दिखाई दे रहा है।

नक्सली प्रवक्ता का आरोप, 19 अप्रैल को ड्रोन से गिराए 12 बम
नक्सली प्रवक्ता का आरोप, 19 अप्रैल को ड्रोन से गिराए 12 बम

बस्तर रेंज के आईजी सुन्दरराज पी ने एयर स्ट्राइक से इनकार करते हुए इसे नक्सली प्रपोगेंडा करार दिया है। उन्होंने कहा कि नक्सली अपना जनाधार खोते जा रहे है इसलिए जनता की सहानुभूति पाने झूठा आरोप लगा रहे है। नक्सल प्रभावित इलाकों में ड्रोन या हेलीकॉप्टर से कोई बमबारी नहीं की गई है।

Video : 

https://twitter.com/TheGuptchar/status/1385179027174920192?s=1002

भाकपा माओवादी संगठन के डीकेएसजेडसी के प्रवक्ता विकल्प ने प्रेस नोट जारी कर कहा है कि 19 अप्रैल को तड़के 3 बजे बीजापुर जिले के पामेड़ थानक्षेत्रांतर्गत बोतालंका और पलामूगुडेम में सरकार ने ड्रोन से 12 बम गिराए है।

नक्सली प्रवक्ता का आरोप, 19 अप्रैल को ड्रोन से गिराए 12 बम
नक्सलियों के ठिकाने पर एयर स्ट्राइक

हमले के पूर्व उन्होंने अपना कैम्प वहां से हटा लेने का दावा करते हुए इस हमले से नक्सलियों को कोई नुकसान न होने की बात कही है। इस हवाई हमले की निंदा करते हुए 19 अप्रैल को काला दिवस बताया है। केंद्र सरकार पर यह आरोप मढ़ा है कि मोदी सरकार ने अपने आप को साम्राज्यवादी एजेंट साबित कर दिया है। नक्सली प्रवक्ता ने बस्तर के जनप्रतिनिधियों से इस हमले की निंदा करने की अपील की है। हिड़मा के कोर इलाके में हमला

बताया जाता है बोतालंका और पलामूगुडेम का इलाका नक्सली कमांडर हिड़मा का कोर इलाका है। सूत्रों के मुताबिक बोतालंका और पलामूगुडेम के बीच चिंतावागू नदी बहती है और पहाड़ व जंगल भी है इसलिए यह इलाका बटालियन के लिए सुरक्षित क्षेत्र माना जाता है।

नक्सली प्रवक्ता का आरोप, 19 अप्रैल को ड्रोन से गिराए 12 बम
नक्सली प्रवक्ता का आरोप, 19 अप्रैल को ड्रोन से गिराए 12 बम

सूत्रों के मुताबिक नक्सलियों ने आसपास कई छिपने के स्थान भी बना रखे हैं। जिनकी जानकारी कम ही लोगों को है। पलामूगुडेम में ही नक्सली नेता व डीकेएसजेडसी सचिव रमन्ना की मौत हुई थी। मृत्यु के पूर्व इसी इलाके में रामन्ना लगभग एक वर्ष तक मरणासन्न स्थिति में अपना इलाज करवाता रहा है।

नक्सली प्रवक्ता का आरोप, 19 अप्रैल को ड्रोन से गिराए 12 बम
नक्सली प्रवक्ता का आरोप, 19 अप्रैल को ड्रोन से गिराए 12 बम

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button