छत्तीसगढ़वारदात

सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई जबरदस्त मुठभेड़, मौके से टिफिन बम, डेटोनेटर, माओवादी साहित्य हुआ बरामद

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से बड़ी खबर सामने आई है। यहां गुरुवार को पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों के जवान माओवादी पर भारी पड़ने लगे तो नक्सली जंगल में भाग निकले।
दरअसल, जवानों को कई हार्डकोर नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। मुखबिर की इस सूचना पर बीजापुर DRG के जवान सर्चिंग पर निकले थे। बताया जा रहा है कि मुठभेड़ के बाद मौके से काफी मात्रा में नक्सल सामान और विस्फोटक बरामद किया गया है। मामला जिले के मिरतुर थाना क्षेत्र का है।
READ MORE: छत्तीसगढ़ में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, कई IAS अफसरों का हुआ तबादला, देखें आदेश…
जानकारी के अनुसार, बीजापुर जिले के नक्सल प्रभावित इलाके के एंड्रिपाल के जंगलों में भैरमगढ़ एरिया कमेटी मिलिट्री इंटेलिजेंस इंचार्ज मोहन कड़ती सहित अन्य की मौजूदगी की सूचना मुखबिर ने पुलिस को दी थी। इसके बाद जवानों को सर्चिंग के लिए भेजा गया। सुबह जब जवान जंगल में पहुंचे तो यहां पहले से नक्सली घात लगाए बैठे थे। इन माओवादियों ने जवानों को देखकर फायर खोल दिया। इसके जवाब में DRG जवानों ने नक्सलियों की गोलियों का मुंहतोड़ जवाब दिया।
जब माओवादियों ने देखा कि जवानों उनपर भारी पड़ते जा रहे हैं तो वे जंगल का सहारा लेकर मौके से भाग खड़े हुए। बीजापुर SP कमलोचन कश्यप ने कहा कि, जवानों ने मौके से टिफिन बम, डेटोनेटर, माओवादी साहित्य और अन्य दैनिक उपयोग के सामान बरामद किए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button