Dantewada IED Blast: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां नक्सलियों ने आज फिर कायरतापूर्ण हमले को अंजाम दिया है। नक्सलियों(Dantewada IED Blast) ने आज गश्त में गए DRG के जवानो को अपना निशाना बनाया है। जिसमें11 जवान वीरगति को प्राप्त हो गए हैं। यह घटना तब हुई जब जवान गश्त पर निकले थे, तभी जंगल मे आईईडी ब्लास्ट हुआ जिसमें 11 जवान शहीद हो गए और कुछ जवान घायल हो गए है।
इस मामले पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि यह एक दुखद हमला है। मैं जवानों के परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। यह लडाई अंतिम दौर पर चल रही है, हम योजनाबद्ध तरीके से इसको समाप्त करेंगे।
READ MORE: तमिल सौराष्ट्र संगम सरदार पटेल और सुब्रमण्यम भारती के देशभक्ति संकल्प का संगम : मोदी
आपको बता दें कि यह इलाका नक्सल प्रभावित क्षेत्र है, जिसमें अक्सर नक्सलियों(Dantewada IED Blast) द्वारा छुपकर कई हमलों को अंजाम दिया गया है। वहीं, सुरक्षा बलों को भी काफी कामयाबी मिली है। जिससे नक्सली बौखलाए हुए है और वे बौखलाए हुए हैं और इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम दे रहे है।
शहीद जवानों के नाम
1. रामकुमार यादव- हेड कॉन्स्टेबल
2. टिकेश्वर ध्रुव- असिस्टेंट कॉन्स्टेबल सीएएफ, धमतरी
3. सालिक राम सिन्हा- कॉन्स्टेबल, कांकेर
4. विक्रम यादव, हेड कॉन्स्टेबल
5. राजेश सिंह- कॉन्स्टेबल (गाजीपुर, यूपी)
6. रवि पटेल- कॉन्स्टेबल
7. जवान अर्जुन राजभर, कॉन्स्टेबल (सीएएफ)