छत्तीसगढ़

नक्सलियों ने 5 ग्रामीणों को किया अगवा, SP सुनील शर्मा ने कहा- विकास कार्यों से बौखलाए, कर रहे रुकावट डालने का प्रयास

सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलवादियों ने एक महिला समेत 5 ग्रामीणों को अगवा कर लिया है। ये सभी ग्रामीण जिले के धुर नक्सल प्रभावित इलाके बटेर गांव के निवासी हैं। कहा जा रहा है कि शुक्रवार को नक्सलियों ने चार और शनिवार को एक ग्रामीण का अपहरण कर लिया है।
सर्व आदिवासी समाज के लोगों ने नक्सलियों से अपील की है कि वे सभी ग्रामीणों को सुरक्षित छोड़ दें। सुकमा के SP सुनील शर्मा ने भी इस मामले की पुष्टि की है।
READ MORE: जुड़वा भाइयों का आखिरी वीडियो आया सामने, पिता पर लगाया प्रताड़ित करने का आरोप, मौत का कारण बन गया राज
SP ने कहा कि नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में लगातार विकास हो रहा है। गांव-गांव में सुरक्षा बलों का कैंप खुल रहा है। इससे अंदरूनी इलाकों में सड़क और बिजली जैसी सुविधाएं पहुंच पा रही हैं। इन विकास कार्यों से नक्सली बौखलाए हुए हैं। नक्सली विकास कार्यों की गति में बाधा डालने का प्रयास कर रहे हैं।
गावों में रहने वाले ग्रामीण नक्सलियों की बात नहीं मान रहे इसलिए अब उन्हें अगवा कर लिया है। कहा जा रहा है कि जिस महिला का अपहरण किया गया है वो गांव के बाहर जा कर पढ़ाई करना चाहती थी। अभी ग्रामीणों के नाम सामने नहीं आ पाए हैं।
READ MORE: भारतीय टीम का टूटा सपना, न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को हराया, ‘विराट सेना’ टूर्नामेंट से हुई बाहर
पूना नर्कोम अभियान से भी बौखलाए
गौरतलब है कि सुकमा पुलिस जिले में ‘पूना नर्कोम’ यानी कि ‘नई सुबह’ अभियान चला रही है। इस अभियान से प्रभावित होकर ही सुकमा पुलिस के सामने अब तक 170 से ज्यादा माओवादियों ने सरेंडर कर दिया है। इनके आत्मसमर्पण करने के कारण पुलिस को बहुत फायदा हुआ है। वहीं, सरेंडर करने वालों में कई कमांडर स्तर के नक्सली भी शामिल हैं। अब इस अभियान को लेकर नक्सली बौखलाए हुए हैं।

Related Articles

Back to top button