Uncategorized

IED ब्लास्टनक्सलियों ने IED ब्लास्ट कर उड़ा दी बोलेरो, एक युवक की मौत, 11 घायल, 10 राजनांदगांव के रहने वाले

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले दंतेवाड़ा और नारायणपुर के बीच गुरुवार की सुबह नक्सली ने एक बोलेरो में विस्फोट कर दिया. नतीजा यह हुआ कि मध्यप्रदेश के रहने वाले एक युवक की वहीं मौत हो गई। इस IED ब्लास्ट में गाड़ी में सवार तेरह लोग घायल हो गए। उनमें से एक की हालत अभी खतरे में बताई जा रही है। सूचना मिलने के बाद दंतेवाड़ा के SP मौके पर पहुंचे । घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल लाया गया। दिलचस्प बात यह है कि रिमोट IED कंट्रोल को दबाकर नक्सली में विस्फोट किया।
the guptchar naxal attack
the guptchar naxal attack
इलाके से आ रही ख़बरों के अनुसार, नारायणपुर से कुछ लोग एक बोलेरो में दंतेवाड़ा आ रहे थे। गुरुवार सुबह करीब 7.30 बजे वह मालेवाही इलाके के घोटिया पहुंचे थे कि इसी दौरान IED ब्लास्ट किया गया। घोटिया में सड़क निर्माण कार्य चल रहा है। इसी के नीचे नक्सलियों ने IED प्लांट किया था। बताया जा रहा है कि बोलेरो का अगला पहिया जैसे ही IED पर पड़ा, नक्सलियों ने ब्लास्ट कर दिया। इसके चलते बोलेरो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।
the guptchar naxal attack
the guptchar naxal attack
दंतेवाड़ा जिला अस्पताल में 5 भर्ती
ब्लास्ट में मध्य प्रदेश के बालाघाट में भगतवाही निवासी धनसिंह (30) पुत्र सिलदार की मौत हो गई। जबकि रूपलाल (25) की हालत गंभीर है। घायलों में 10 लोग राजनांदगांव के जामगांव के रहने वाले हैं। इनमें से 5 को दंतेवाड़ा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि 6 अन्य को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्‌टी दे दी गई। बोलेरो सवार सभी लोग राज मिस्त्री हैं और काम से तेलंगाना जा रहे थे। मौके पर पहुंचे जवान इलाके में सर्चिंग कर रहे हैं।
Read More Video: बाढ़ का जायजा लेने पहुंचे मंत्री जी, खुद ही बाढ़ में फंसे, हेलीकॉप्टर से किया गया एयरलिफ्ट

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button