नक्सलियों ने घने जंगलों में मनाया PLGA सप्ताह, सामने आया Video
नक्सलियों ने जारी किया PLGA सप्ताह का Video... घने जंगलों में ग्रामीणों के साथ दिखे कई वर्दीधारी माओवादी, देखिए वीडियो
जगदलपुर. नक्सलियों ने 2 दिसंबर से लेकर 8 दिसंबर तक पीएलजीए सप्ताह का आयोजन किया। इस दौरान बस्तर के जंगलों में माओवादियों ने ग्रामीणों को एकत्रित कर विभिन्न आयोजन किए।
पीएलजीए सप्ताह के दौरान नक्सलियों के इस आयोजन में बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौजूद रहे। स्थानीय ग्रामीणों की उपस्थिति में माओवादियों ने पीएलजीए की 22वीं वर्षगांठ मनाई।
नक्सलियों ने पीएलजीए सप्ताह के आयोजन का वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में बड़ी संख्या में वर्दीधारी नक्सली दिख रहे हैं। वहीं इस आयोजन में काफी तादाद में ग्रामीणों का जमावड़ा भी रहा।
बता दें कि जगरगुंडा एरिया कमेटी द्वारा सुकमा के जंगलों में उक्त आयोजन किया गया था। जिसमें नक्सलियों द्वारा गीत व नृत्य के माध्यम से माओवादी विचारधारा का प्रचार किया गया।
PLGA सप्ताह के दौरान नक्सलियों ने अपनी उपस्थिति दर्शाते हुए उत्तर बस्तर इलाके में आगजनी की वारदात को अंजाम दिया गया। वहीं कई क्षेत्रों में बैनर पोस्टर चस्पा कर पीएलजीए सप्ताह मनाने की अपील की गई।