कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में आए दिन नक्सली किसी न किसी घटना को अंजाम देते रहते हैं। अब इस बीच एक और बड़ी खबर सामने आई है।
कांकेर जिले के अंतिम छोर रावघाट के पास नारायणपुर मुख्य मार्ग में नक्सलियों ने आइईडी प्लांट कर रखी थी। जब इसकी सूचना जवानों को मिली तो उन्होंने आइईडी बरामद कर उसे निष्क्रिय कर दिया है। पूरा मामला रावघाट थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार, पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी थी कि सर्चिंग पार्टी को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सलियों ने रावघाट नारायणपुर मार्ग पर मंदिर के मुख्य मार्ग से महज 10 से 15 मीटर दूर आइईडी प्लांट कर रखी थी।
इसके बाद बीएसएफ और डीआरजी की संयुक्त टीम को तत्काल सर्चिंग पर रवाना किया गया था। जवानों ने इलाके का बारीकी से निरीक्षण किया और एक नग आइईडी बरामद किया। जवानों ने नक्सलियो के मंसूबो पर पानी फेर दिया है।