कांकेर। छ्त्तीसगढ़ के कांकेर जिले में एक बार फिर नक्सलियों ने उत्पात मचाया है। यहां माओवादियों ने सड़क निर्माण कार्य में लगे 5 गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया है। इन गाड़ियों में 1 JCB, 2 हाइवा और 2 मिक्चर मशीन शामिल हैं।
बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने इन सभी वाहनों के डीजल टैंक फोड़ दिए और इनमें आग लगा दिए हैं। कहा जा रहा है कि कांकेर जिला मुख्यालय से केवल 20 किमी की दूरी पर माओवादियों ने इस घटना को अंजाम दिया है। मामला सिटी कोतवाली क्षेत्र का है।
माओवादियों ने पहली बार गाड़ियों में आगजनी करने के बाद फोटो-वीडियो शूट कराया है। घटनास्थल से जो वीडियो और फोटो सामने आए हैं उनमें नक्सली बैनर लगाते, गाड़ियों में आग लगाने के बाद खुद का वीडियो बनवाते दिखाई दे रहे हैं। पहले भी ऐसी कई वारदात हुई लेकिन उनमें नक्सली चेहरे में कपड़ा बांधकर आते और वारदात को अंजाम देकर भाग जाया करते थे।
जानकारी के अनुसार, कांकेर जिले के मरापी से कलमुच्चे तक सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है। इस सड़क निर्माण काम में हाइवा वाहन से रेत और गिट्टी की ढुलाई का काम किया जा रहा था। बताया जा रहा है कि उसेली के रास्ते वाहनों की आवाजाही की जा रही थी। तभी मरमामारी के पास शुक्रवार शाम लगभग 10 से 12 की संख्या में अचानक नक्सली पहुंच गए। उन्होंने वाहनों को रुकवाया। फिर चालकों को वाहन से नीचे उतरवाया। उन्होंने उनसे मोबाइल फोन भी ले लिया था।
जंगल की ओर भाग निकले नक्सली
नक्सलियों ने चालकों से मोबाइल फोन ले लिया। इसके बाद उन्होंने एक-एक कर वाहनों के डीजल टैंक फोड़ डाला और उनमें आग लगा दी। वारदात को अंजाम देने के बाद नक्सली वापस जंगल की तरफ भाग गए।
इस घटना के कई घंटे बाद कांकेर पुलिस को नक्सलियों की इस करतूत की सूचना मिली। सूचना मिलने के बाद जवानों को मौके के लिए रवाना किया गया था। कांकेर के SP शलभ सिन्हा ने जानकारी दी कि इस वारदात के बाद इलाके में सर्चिंग बढ़ा दी गई है।
Back to top button