आस्था

कर्ज से चाहिए छुटकारा? शनिवार को जरूर करें ये आसान उपाय, शनि देव सारे कष्ट करेंगे दूर

उज्जैन: हिंदू धर्म में प्रत्येक दिन किसी ना किसी देवी-देवता को समर्पित किया गया है. शनिवार का दिन न्याय और कर्म फल के देवता शनि देव का बताया गया है. शनिदेव कर्मफल दाता कहे जाते हैं. कहा जाता है कि ये जातक को उसके कर्मों के अनुसार फल देते हैं. यही वजह है कि शनिदेव को न्यायाधीश की उपाधि प्राप्त है. जिस जातक के अच्छे कर्म होते हैं, उन पर शनिदेव की अच्छी कृपा बनी रहती है. वहीं जो व्यक्ति बुरे कर्मों में लिप्त रहता है, उन पर शनिदेव का प्रकोप बरसता है. वहीं यदि आपकी भी कुंडली में शनि देव नाराज होकर बैठे हैं, तो शनिवार के दिन कुछ उपाय करने से शनि महाराज प्रसन्न होने के साथ जातक की समस्त मनोकामना पूर्ण करते है. चलिए जानते हैं उज्जैन के ज्योतिषआचार्य रवि शुक्ला से उन उपायों के बारे में.

शनिवार के दिन जरूर करें यह उपाय
– मान्यता है कि काला कुत्ता शनि देव का वाहन है. यदि आपको कहीं भी कोई काला कुत्ता दिखाई दे तो उसे कुछ ना कुछ जरूर खाने के लिए दें. ऐसा करेंगे तो शनि ग्रह दोष से आपको तुरंत मुक्ति मिल जाएगी.

– अगर शनि की साढ़ेसाती या ड़य्या से परेशान हैं तो शनिवार के दिन व्रत रखना बहुत लाभकारी माना जाता है. इस दिन पीपल की विशेष पूजा की जाती है. इस दिन शाम को पीपल के पेड़ के नीचे जल चढ़ाकर तिल के तेल का दीपक जलाना चाहिए. इससे शनिदेव बहुत प्रसन्न होते हैं. प्रत्येक शनिवार बस इस प्रकार आप पीपल की पूजा कर लें. इससे शनि महाराज जल्द प्रसन्न होकर दुस्ट की जगह शुभ परिणाम देंगे.

– जो भी जातक शनिवार को गरीब या जरुरतमंद लोगों को दान करता है. उस पर शनि महाराज काफ़ी प्रसन्न होते है. ऐसा करना बहुत लाभकारी माना जाता है. इस दिन गरीब लोगों को काला छाता, कंबल, उड़द, शनि चालीसा, काला तिल, जूता, चप्पल आदि का दान करें. इन वस्तुओं के दान से शनि देव काफी प्रसन्न होते हैं और भक्तों के सारे दुखों को दूर करते हैं. शनि देव को प्रसन्न करने के लिए शनिवार के दिन दान का विशेष महत्व माना गया है.

– यदि आपके घर आर्थिक तंगी है, कर्ज के तले दब गए हैं, तो इससे छुटकारा पाने के लिए शनिवार के दिन किसी काली गाय की पूजा करें. उसके माथे पर कुमकुम से तिलक लगाएं. उसे बूंदी का लड्डू का खिलाएं. बहुत जल्द आपके सारे कर्ज समाप्त हो जाएंगे.

Related Articles

Back to top button