भारत

NEP 2020: नई शिक्षा नीति की पहली वर्षगांठ आज, प्रधानमंत्री मोदी शिक्षण समुदाय को संबोधित करेंगे

देश में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 लागू होने की पहली वर्षगांठ के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत सुधारों के एक वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में आज शाम 4:00 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देशभर के शिक्षा और कौशल विकास के क्षेत्र में नीति निर्माताओं, छात्रों, शिक्षकों को संबोधित करेंगे। वह इस दौरान शिक्षा क्षेत्र से जुड़े कई पहल की भी शुरुआत करेंगे।
READ MORE: 1 अगस्त से बदल जाएंगे EMI-पेंशन-ATM से जुड़े नियम, जानिए- आपकी जेब पर क्या होगा असर?
कार्यक्रम में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी शामिल होंगे और वह भी संबोधित करेंगे। PMO ने कहा कि प्रधानमंत्री उच्च शिक्षा में छात्रों को मल्टीपल एंट्री और एग्जिट सिस्टम का विकल्प प्रदान करने वाले एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट की शुरुआत करेंगे। साथ ही वह क्षेत्रीय भाषाओं में इंजीनियंरिंग के पहले साल के कार्यक्रमों और उच्च शिक्षा के अंतरराष्ट्रीयकरण के लिए दिशानिर्देशों को भी जारी करेंगे।
READ MORE: छत्तीसगढ़: एक इनामी महिला सहित 11 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, कई गंभीर अपराधों में थे शामिल

READ MORE: पाबंदियो के साथ मनाया जाएगा गणेशोत्सव, इन शर्तों के साथ गजानन की प्रतिमा स्थापित करने की इजाजत
नेशनल एजुकेशन पॉलिसी(National Education Policy) ने 1986 में बनाई गई शिक्षा पर राष्ट्रीय नीति की जगह ली है। इसका मकसद भारत को वैश्विक ज्ञान महाशक्ति बनाने के लिए स्कूल और उच्च शिक्षा प्रणालियों को सुधारों का रास्ता दिखाना है। इसका उद्देश्य 21वीं सदी की जरूरतों के अनुकूल स्कूल और कॉलेज की शिक्षा को अधिक समग्र, लचीला बनाते हुए भारत को एक ज्ञान आधारित जीवंत समाज और ज्ञान की वैश्विक महाशक्ति में बदलना और प्रत्येक छात्र में निहित अद्वितीय क्षमताओं को सामने लाना है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button