महासमुंद। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले से नवजात बच्चे की मौत का मामला सामने आया है। इसपर मजिस्ट्रेट ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस को जांच के निर्देश दिए हैं।
जानकारी के अनुसार, यहां एक नाबालिग गोद में नवजात शिशु को लेकर परिजनों के साथ सरायपाली थाने पहुंची। थाने में उसने रेप का मामला दर्ज करवाया। रिपोर्ट दर्ज कर उसे वापस घर भेज दिया गया। लेकिन जब नाबालिग कार्यपालिका मजिस्ट्रेट के पास अपना बयान प्रस्तुत करने पहुंची तो यह मालूम पड़ा कि नवजात की मौत हो गई है।
इसपर कार्यपालिका मजिस्ट्रेट ने पुलिस को बच्चे के शव को कब्र से बाहर निकालने का आदेश जारी किया। इसके बाद पुलिस ने नवजात के शव को कब्र से बाहर निकाला और फोरेंसिक जाांच के लिए रायपुर लैब भेजा दिया है। पुलिस ने नाबालिग से रेप मामले में एक आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।
सरायपाली थाने में पदस्थ उप निरीक्षक अनिल पालेश्वर ने बताया कि पिछले 29 नवंबर को नाबालिग अपने नवजात बच्चे को लेकर परिजनों के साथ रेप की शिकायत लेकर थाने पहुंची थी। यहां थाने में पुलिस ने तत्काल मामले में अपराध दर्ज कर लिया। उन्होंने नाबालिग को दूसरे दिन मजिस्ट्रेट बयान लेने के लिए बुलाया।
फिर मंगलवार को जब नाबालिग और परिजन सरायपाली थाने पहुंचे तो बच्चे के बारे में पूछा गया। परिजनों ने कहा कि सोमवार को नवजात बच्चे की मौत हो गई। इसलिए उसे गांव में ही दफन कर दिया गया। इसपर मजिस्ट्रेट ने आदेश दिया कि शव को बाहर निकालकर जांच की जाए। आदेश के बाद पुलिस ने नायब तहसीलदार और डॉक्टर की टीम के साथ मिलकर शव को कब्र से बाहर निकाला। इसके बाद शव को जांच के लिए महासमुंद भेजा गया। वहां से पोस्टमार्टम् के लिए शव को फॉरेंसिक लैब रायपुर भेजा गया है।
Back to top button