Uncategorizedसियासत

भाजपा कितना भी भड़का ले सरकार कांग्रेस की बनेगीः मोहन मरकाम

हर महीने होगी कांग्रेस की ट्रेनिंग, बूथ की कमियां दूर की जाएगी

रायपुर। कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि भाजपा कितना भी लोगों को भड़का ले लेकिन सरकार तो कांग्रेस की ही बनेगी। अब हर महीने अगले विधानसभा के मद्देनजर ट्रेनिंग कार्यक्रम चलाए जाएंगे । साथ ही बूथ स्तर पर कमियों को दूर किया जाएगा।
श्री मरकाम ने उक्त कथन आज प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पत्रकारों से चर्चा में कहे।
इस दौरान मोहन मरकाम ने 2023 में बीजेपी की सरकार बनने के दावे पर कहा कि सरकार में कौन आएगा, नहीं आएगा, छत्तीसगढ़ की जनता तय करेगी। सरकार की नीतियों को लेकर हम जनता तक जा रहे हैं। 2023 में फिर से कांग्रेस की सरकार बनेगी।
वहीं हारे हुए सीटों पर भाजपा की समीक्षा को लेकर पीसीसीचीफ मोहन मरकाम ने कहा कि हर राजनीतिक दल अपनी स्तर पर तैयारी कर रही है। हमारी संगठन भी सारी जगह पर जा रही है। मुख्यमंत्री हर विधानसभा क्षेत्रों में जा रहे हैं। समस्या का निराकरकरण कर रहे हैं। कार्यकर्ताओं और जनता की बात सुन रहे हैं। मजबूती कैसे प्रदान करें, संगठन स्तर पर प्रयास कर रहे हैं। फिर से हमारी सरकार बनेगी।

प्रवक्ता बैन मामले में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के कहा कि भाजपा राजनीतिक फायदे के लिए लोगों को भड़काने का काम कर रही है लेकिन फिर भी सरकार कांग्रेस की बनेगी। अब छत्तीसगढ़ में नफरत और बांटने की राजनीति काम नहीं करेगी। जनता इसका चेहरा अच्छे से पहचान चुकी है।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button