भारतमेडिकल

भारत में मिले कोविड वैरिएंट्स का हुआ नामकरण, WHO ने दिए ये नाम…

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने सोमवार को कोरोना वायरस के सभी वैरिएंट (CoronaVirus Variant) या स्ट्रेन का नामकरण कर दिया है। भारत में 12 मई में इस वेरिएंट की पहचान B.1.617 से की गई थी, जिसे भारतीय वेरिएंट कहा जा रहा था। WHO ने भारत में सबसे पहले कोरोना का जो वैरिएंट मिला था उसका नाम डेल्टा वैरिएंट (Delta Variant) रखा है।
READ MORE: कोरोना के बाद चीन में एक और वायरस लोगों में फैलना शुरू, H10N3 बर्ड फ्लू का पहला मरीज मिला

कोरोना का यह वेरिएंट B.1.617 आधिकारिक तौर पर 53 देशों और अनाधिकृत तौर पर सात अन्य देशों में पाया गया। यह दूसरे वायरस की तुलना में ज्यादा फैलने वाला है, हालांकि इसकी गंभीरता की अभी जांच की जा रही है।
READ MORE: काम की खबर: देश में आज से इन 8 नियमों में होने जा रहा है बदलाव, जान लें वरना होगा भारी नुकसान
भारत ने हाल ही में कोरोना के वेरिएंट B.1.617.2 को ‘भारतीय वेरिएंट’ कहे जाने पर ऐतराज जताया था। WHO भी कई बार कह चुका है कि किसी भी स्ट्रेन या वैरिएंट को देश के नाम से नहीं पहचाना जाना चाहिए।
Covid -19 वेरिएंट B.1.617.2, जोकि अब डेल्टा नाम से जाना जाएगा, इसे बेहद ज्यादा खतरनाक बताया जा रहा है। साथ ही WHO ने कहा कि कोविड वेरिएंट के ये नए नाम मौजूदा वैज्ञानिक नामों में बदलाव नहीं करेंगे। वे नाम पहले की तरह ही भविष्य के भी वैज्ञानिक अनुसंधान के लिए प्रयोग किए जाएंगे‌।
READ MODE: Fuel Price: आज फिर बढ़ें पेट्रोल-डीजल के दाम, कीमत जानकार निकले घर से बाहर
भारत में पहली बार अक्टूबर 2020 में खोजे गए कोरोना वायरस स्ट्रेन B.1.617.2 को अब WHO ने ‘डेल्टा’ नाम दिया है। इसका मतलब है कि वैरिएंट को अब कोरोना वायरस का ‘डेल्टा’ स्ट्रेन कहा जाएगा। इसके अलावा पिछले साल अक्टूबर में भारत में पहली बार पाए जाने वाले एक अन्य स्ट्रेन (B.1.617.1) को ‘कप्पा’ नाम दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button